ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने कंस्ट्रक्शन शेयर एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड पर अपनी कवरेज शुरू की है। जिसके तहत ब्रोकरेज ने इस पीएसयू शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग दी है साथ ही शेयर पर 165 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर के करंट मार्केट प्राइस से करीब 42% की तेजी की ओर इशारा कर रहा है।
आगे बढ़े उससे पहले बता दे कि मंगलवार 8 जुलाई को यह शेयर 0.7% की मामूली गिरावट के साथ 115 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
ब्रोकरेज एलारा कैपिटल ने आगे क्या बोला–
1– गवर्नमेंट प्रॉपर्टी के रीडिवेलपमेंट और पुरानी आधी अधूरी रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरी करने और उसके मरम्मत के लिए फिलहाल के समय में एनबीसीसी कंपनी भारत की सरकार की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है। जिस कारण से आए दिन कंपनी को बड़े काम मिल रहे हैं।
2– एनबीसीसी कंपनी का बीता मार्च क्वार्टर का रिजल्ट शानदार रहा है। कंपनी ने कई मोर्चे पर अच्छा परफॉर्मेंस किया है।
3– फाइनेंशियल ईयर 2020 से फाइनेंशियल ईयर 2025 के बीच में इस सरकारी कंपनी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 47 फ़ीसदी का रहा है।
4– बीते 31 मार्च को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर 2025 में इस कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो 69,100 करोड़ तक पहुंच गया है। जो किसी भी फाइनेंशियल ईयर में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर इनफ्लो है।
5– ब्रोकरेज एलारा कैपिटल उम्मीद कर रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 से 2028 के बीच में इस सरकारी कंपनी का रेवेन्यू 24% से और मुनाफे में 23% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ेगा।
6– एनबीसीसी कंपनी एसेट लाइट मॉडल पर वर्क करती है।
7– एनबीसीसी कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्ति है।
8– एनबीसीसी का रिटर्न रेशियो 20% से ज्यादा हैं।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times