अगर पोर्टफोलियो में इन 5 Pharma Stocks में से कोई भी है तो सतर्क हो जाइए! ब्रोकरेज मैक्वेरी ने बताई बड़ी वजह

नई दिल्ली: अगर आपके पोर्टफोलियो में लूपिन, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज और अरविंदो फार्मा जैसे फार्मा स्टॉक्स मौजूद है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। दरअसल, मशहूर ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वेरी (Macquarie) ने इनमें से कई स्टॉक्स की रेटिंग को डाउनग्रेड और टारगेट प्राइस प्राइस में कटौती कर दी है। अब आप सोच रहे होंगे ब्रोकरेज मैक्वेरी इन सभी स्टॉक की रेटिंग को डाउनग्रेड और टारगेट प्राइस में कटौती क्यों कर रहा है। तो आइए इसके पीछे का कारण जानें–

मैक्वेरी ब्रोकरेज का कहना है कि फार्मास्यूटिकल सेक्टर में कैंसर के इलाज विशेषकर ब्लड कैंसर में रेवलिमिड ड्रग का इस्तेमाल काफी अधिक होता है। इस दवा का स्वामित्व ब्रिस्टल मायर स्क्विब (Bristol Myers Squibb) के पास है। साल 2022 में BMS ने इस दवा की जेनेरिक वर्जन को बनाकर लिमिटेड वैल्यूम में Dr Reddys, Cipla, और Zydus को बेचने की अनुमति दी थी। साल 2026 की जनवरी महीने में इस दवा की जेनेरिक वर्जन बेचने की एक्सक्लूसिव अधिकार इन भारतीय कंपनियों के पास से हट जाएगी।
आसान शब्दों में कहें तो मार्केट में अब और दूसरी फार्मा कंपनियां भी इस जेनेरिक दवाई को सेल कर सकती हैं। जिस वजह से कंपटीशन बढ़ेगा और इन पुरानी कंपनियों के मार्जिन घटेंगे साथ ही कंपटीशन बढ़ने से प्रॉफिट कम होना और सेल्स वॉल्यूम घट सकता है। ब्रोकरेज मैक्वेरी का कहना है कि एक्सपोर्ट फोकस्ड फार्मा कंपनियों को इस बदलाव से बड़ा प्रभाव झेलना पड़ेगा।

ब्रोकरेज मैक्वेरी इन 5 फार्मा स्टॉक्स की रेटिंग और टारगेट प्राइस को घटाया है।

अरविंदो फार्मा शेयर

ब्रोकरेज मैक्वेरी ने अरविंदो फार्मा शेयर पर डबल झटका दिया है। ब्रोकरेज ने सबसे पहले अरविंदो फार्मा शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड करके आउटपरफॉर्म से अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है। दूसरी तरफ ब्रोकरेज ने 1700 रुपए के टारगेट प्राइस को घटाकर के 1010 रुपए कर दिया है।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज शेयर

मैक्वेरी ब्रोकरेज ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए आउटपरफॉर्म से न्यूट्रल की रेटिंग कर दिया है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने शेयर पर 1450 रुपए का टारगेट प्राइस दे रखा था जिसे अब उन्होंने घटा करके 1190 रुपए कर दिया है।

सिप्ला शेयर का टारगेट घटाया

मैक्वेरी सिप्ला शेयर पर अपनी आउट परफॉर्म की रेटिंग को अभी भी बरकरार रखें हुए है लेकिन दूसरी तरफ ब्रोकरेज ने सिप्ला शेयर के टारगेट प्राइस को 1875 रुपए से कम करके 1700 रुपए कर दिया है।

ज़ाइडस लाइफसाइंसेज शेयर

ज़ाइडस लाइफसाइंसेज के शेयर पर मैक्वेरी अभी भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को जारी रखे हुए हैं। ब्रोकरेज ने झटका टारगेट प्राइस पर दिया है मैक्वेरी ने ज़ाइडस लाइफसाइंसेज शेयर के टारगेट को 1365 रुपए से घटाकर के 1110 रुपए कर दिया है।

लूपिन शेयर

फार्मा शेयर लूपिन पर ब्रोकरेज मैक्वेरी ने अपने टारगेट प्राइस को 2515 रुपए से घटा करके 2350 रुपए कर दिया है लेकिन पॉजिटिव बात यह है कि ब्रोकरेज अभी भी शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखें हुए है।

सबसे पसंदीदा फार्मा स्टॉक

ब्रोकरेज मैक्वेरी कहता है कि फार्मास्यूटिकल सेक्टर में उसका सबसे पसंदीदा शेयर सन फार्मा बना हुआ है। ब्रोकरेज शेयर पर अभी भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखते हुए शेयर पर 2135 रुपए का टारगेट प्राइस सेट कर रखा है ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिका के जेनेरिक बाजार में सन फार्मा कंपनी का बहुत कम एक्स्पोज़र है। जो कंपनी के पक्ष में काम कर रहा है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times