Market today : 24500 से ऊपर बने रहने तक निफ्टी में तेजी की उम्मीद कायम, 25000 के स्तर पर अहम रेजिस्टेंस

Market Trade setup : 6 जून को होने वाली आरबीआई एमपीसी बैठक के नतीजों से पहले, 5 जून को बेंचमार्क और ब्रॉडर इंडेक्स दोनों में खरीदारी जारी रही। निफ्टी 50 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि इंडिया VIX दो महीने के निचले स्तर पर आ गया। निफ्टी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10-डे और 20-डे ईएमए) और बोलिंगर बैंड के मिड लाइन से ऊपर चढ़ गया,जो एक अच्छा संकेत है। अगर यह मोमेंटम बरकरार रहता है, तो निफ्टी 50 के लिए 24,900 के जोन में तत्काल रेजिस्टेंस होगा। इसके बाद 25,000 पर अगली बाधा होगी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,500 से ऊपर बना रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

Image1005062025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,645, 24,577 और 24,468

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,864, 24,932 और 25,041

बैंक निफ्टी

Image1105062025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,948, 56,049 और 56,214

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,620, 55,518 और 55,354

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,307, 58,648

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,117, 52,892

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1205062025

निफ्टी में वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 47.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1305062025

24,000 की स्ट्राइक पर 35.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1405062025

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 22.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1505062025

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 16.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1605062025

Image1805062025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX 4.21 प्रतिशत गिरकर 15.08 के स्तर पर पहुंच गया। इसमें कल लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। यह 4 अप्रैल के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है।

पुट कॉल रेशियो

Image1705062025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 5 जून को बढ़कर 0.98 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.73 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

शुक्रवार 6 जून को ये 5 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, मणप्पुरम फाइनेंस

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl