FII News : इन शेयरों में विदेशी निवेशक लगाने लगे पैसा, जानें कहां कर रहे बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जून 2025 के दूसरे हिस्से (16-30 जून) में घरेलू शेयर बाजार में अपनी रणनीति को लेकर बड़ा बदलाव किया है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, FIIs ने ऑटो, टेलीकॉम, और IT जैसे सेक्टर्स में जमकर खरीदारी की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने पावर, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बिकवाली जारी रखी. आगे डिटेल में जानते हैं कि FIIs की रणनीति में यह बदलाव क्या रहा है.

जून के पहले हफ्ते में ऑटो सेक्टर में 296 करोड़ रुपये की बिकवाली के बाद FII ने 16 से 30 जून के बीच 5,020 करोड़ रुपये का निवेश किया. टेलीकॉम सेक्टर में भी पहले हफ्ते में 887 करोड़ रुपये की बिकवाली के बाद दूसरे हफ्ते में 3,620 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
16-30 जून के बीच FII का कहां रुझान बदला

भरोसा बढ़ा भरोसा घटा
ऑटोमोबाइल पावर
टेलीकॉम कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
IT FMCG
कंज्यूमर गुड्स
ऑयल एंड गैस

IT और कंज्यूमर सर्विसेज में बढ़ा रुझान – आईटी सेक्टर और कंज्यूमर सर्विसेज सेक्टर में भी FII ने रुचि दिखाई. जून के पहले हफ्ते में IT से 1,700 करोड़ और कंज्यूमर सर्विसेज से 1,460 करोड़ रुपये की निकासी के बाद दूसरे हफ्ते में दोनों में 2,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ.
ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल सर्विसेज और केमिकल में निवेश – FII ने ऑयल एंड गैस सेक्टर में पहले हफ्ते के 1,199 करोड़ रुपये के निवेश के बाद दूसरे हफ्ते में 4,938 करोड़ रुपये का निवेश किया. फाइनेंशियल सर्विसेज में पहले हफ्ते के 4,685 करोड़ रुपये के बाद, दूसरे हफ्ते में 4,261 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. केमिकल सेक्टर में पहले 1,405 करोड़ रुपये के बाद, दूसरे हफ्ते में 987 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया.

FIIs की खरीदारी/बिकवाली

सेक्टर 1-15 जून (₹ करोड़ में) 16-30 जून (₹ करोड़ में)
ऑटो -296 +5,020
ऑयल एंड गैस -1,199 +4,938
फाइनेंशियल सर्विसेज +4,685 +4,261
टेलीकॉम -887 +3,620
IT -1,713 +2,879
कंज्यूमर सर्विसेज -1,461 +2,809
केमिकल्स +1,405 +987
रियल्टी +431 +910
कंस्ट्रक्शन मटीरियल -584 +842
मेटल एंड माइनिंग -558 +201

रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन और मेटल्स में….
इसके अलावा FII ने रियल एस्टेट में 910 करोड़ रुपये, कंस्ट्रक्शन में 842 करोड़ रुपये और मेटल्स में 201 करोड़ रुपये का निवेश किया.
पावर, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बिकवाली
पावर सेक्टर में FII ने पहले हफ्ते में 3,120 करोड़ रुपये की बिकवाली के बाद दूसरे हफ्ते में 3,191 करोड़ रुपये की बिकवाली की. FMCG में पहले हफ्ते के 3,626 करोड़ रुपये के बाद दूसरे हफ्ते में 359 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में पहले हफ्ते के 1,893 करोड़ रुपये के बाद दूसरे हफ्ते में 600 करोड़ रुपये की निकासी हुई.
FIIs की बिकवाली

सेक्टर 1-15 जून (₹ करोड़ में) 16-30 जून (₹ करोड़ में)
पावर -3,120 -3,191
कैपिटल गुड्स +1,191 -3,022
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स -1,893 -600
हेल्थेकेयर +39 -442
FMCG -3,626 -359

कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में भी बिकवाली – जून के पहले हफ्ते में कैपिटल गुड्स में 3,022 करोड़ रुपये और हेल्थकेयर में 442 करोड़ रुपये की बिकवाली देखी गई.

Source: CNBC