Stock Market News: शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। इस रैली की वजह पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की ओर से रेपो रेट में कटौती की उम्मीदें हैं। वहीं, जानकारों का कहना है कि मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड के साथ कंसोलिडेट कर रहा है। गुरुवार को सेंसेक्स 443.79 अंक या 0.54% की बढ़ोतरी के साथ 81,442.04 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 130.71 अंक या 0.53% मजबूत होकर 24,750.90 के लेवल पर क्लोज हुआ।
गिफ्ट निफ्टी ने की फ्लैट शुरुआत
वहीं, गिफ्ट निफ्टी आज सुबह 12.50 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 24,842 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इससे यह संकेत मिलता है कि आज यानी शुक्रवार को दलाल स्ट्रील में फ्लैट शुरुआत हो सकती है।
एक रेंज में कारोबार कर रहा निफ्टी
एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, गुरुवार को इंडेक्स पूरे दिन एक रेंज के भीतर अस्थिर रहा, जो रेंज बाउंड ट्रेडिंग जारी रहने के कारण स्पष्ट दिशा-निर्देश स्थापित करने में विफल रहा। हालांकि, डेली चार्ट पर एक गोल्डेन क्रॉसओवर दिखाई देता है, जो शॉर्ट टर्म में एक मजबूत अपट्रेंड की संभावना को दिखाता है।
निफ्टी ने इस लेवल को तोड़ तो आएगी भारी गिरावट
2-घंटे के चार्ट पर, RSI ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर बनाया है, जो निकट से अल्पावधि में तेजी की गति का संकेत देता है। सपोर्ट 24,500 पर बना हुआ है; जब तक कि निफ्टी इस लेवल से नीचे नहीं आता, तब तक भारी करेक्शन की संभावना नहीं है। वहीं, दूसरी ओर, आगामी समय में एक स्थिर या यहां तक कि तेज रिकवरी संभावना है।
रेपो रेट में कटौती की उम्मीद
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की MPC मीटिंग 4 जून को शुरू हुई थी, जबकि आज इसके फैसले आने हैं। समिति ग्रोथ और महंगाई में संतुलन बनाने के संकेत दिए हैं। ऐसे में लगभग सभी ब्रोकरेज एजेंसियों के एनालिस्टों ने रेपो रेट में 25 बेसिक पॉइंट कटौती संभावना जाहिर की है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint