ये कंपनी Godawari Power & Ispat Ltd है- GPIL ने Godawari New Energy Pvt. Ltd. के सभी 10,000 शेयर (₹10 फेस वैल्यू) खरीदकर इसे 100% सब्सिडियरी बना लिया.कुल निवेश सिर्फ ₹1 लाख रहा, क्योंकि GNEPL हाल ही में बनी कंपनी है और इसकी पेड-अप कैपिटल ₹1 लाख ही है.
कब हुई ये डील
यह अधिग्रहण 8 जुलाई 2025 को पूरा हुआ और उसी दिन शेयरों का ट्रांसफर हो गया.
GNEPL का प्रोफाइल क्या है
GNEPL को 25 जून 2025 को रजिस्टर्ड किया गया था. यह एनर्जी सेक्टर में काम करेगी, हालांकि अभी इसका ऑपरेशनल प्रोफाइल शुरू नहीं हुआ है.
कंपनी एनर्जी सेगमेंट में विस्तार करना चाहती है—संभावना है कि GNEPL के ज़रिए नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएं, खासकर रिन्यूएबल या क्लीन एनर्जी में.
शेयर खरीदने वालों के लिए संकेत- यह कदम संकेत देता है कि GPIL अपने कोर मेटल बिजनेस से आगे बढ़कर एनर्जी सेक्टर में डाइवर्सिफिकेशन की दिशा में आगे बढ़ रही है.इस सौदे में कोई बड़ी रेगुलेटरी बाधा नहीं थी क्योंकि यह इंटरनल स्ट्रक्चरिंग और सब्सिडियरी क्रिएशन का मामला है.
यह अधिग्रहण एक लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजिक स्टेप है. इससे कंपनी को एनर्जी सेक्टर में नई पहचान मिल सकती है, जिससे वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीद बनती है.
चूंकि यह नई कंपनी है, इसलिए अभी इसका कोई ऑपरेशनल रेवेन्यू नहीं है. लेकिन GPIL का इस पर पूरा कंट्रोल रहेगा और आने वाले समय में इसमें ग्रीन या थर्मल एनर्जी प्रोजेक्ट्स की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.GPIL के डायवर्सिफिकेशन प्लान को पॉजिटिव माना जा सकता है. हालांकि, इसकी सफलता GNEPL की आने वाली परियोजनाओं पर निर्भर करेगी.अगर GNEPL में आने वाले सालों में बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च होते हैं, तो यह GPIL के लिए नई ग्रोथ स्टोरी बन सकती है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC