Share News: ₹487 से गिरकर शेयर ₹31 पर आया-लेकिन अब बदला ट्रेंड, मार्केट कैप के बराबर मिला ऑर्डर

कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 450 एकड़ के मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. कंपनी इस प्रोजेक्ट में ₹1200 करोड़ निवेश करेगी और अगले 3 साल में ₹2500 करोड़ की आमदनी का अनुमान है. यह ऐलान कंपनी की BSE और NSE को भेजी गई रेगुलेटरी फाइलिंग और प्रेस रिलीज़ के जरिए किया गया है. वहीं, कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप महज 1900 करोड़ रुपये है. शेयर तीन महीने में 40 फीसदी बढ़ा है. जबकि, एक साल का रिटर्न निगेटिव है. ये -20 फीसदी टूटा है. एक्सचेंज के डेटा बताते हैं कि एफआईआई का निवेश बरकरार है. मार्च 2024 के मुकाबले मार्च 2025 में उनकी हिस्सेदारी 7.09 फीसदी से बढ़कर 7.38 फीसदी हो गई है.

आइए अब आपको कंपनी की विस्तार से जानकारी देते है….
ये कंपनी Omaxe Ltd है….

कहां और कैसा होगा प्रोजेक्ट-इंदौर के Super Corridor पर बनेगा यह नया प्रोजेक्ट, जो शहर का सबसे तेज़ी से विकसित हो रहा इलाका है.
टाउनशिप में रेसिडेंशियल प्लॉट्स और हाउसिंग क्लस्टर होंगे. कमर्शियल और रिटेल ज़ोन होंगे. हॉस्पिटैलिटी स्पेस, स्कूल और हेल्थकेयर सुविधाएं देने की तैयारी है. पार्क, ग्रीन बेल्ट, ग्रीन मोबिलिटी पाथ और 24×7 सिक्योरिटी दी जाएगी.
2. कितना निवेश, कितनी कमाई?
कुल निवेश: ₹1200 करोड़
अनुमानित आमदनी (Revenue): ₹2500 करोड़ (अगले 3 साल में)
कंपनी यह फंडिंग अपने आंतरिक संसाधनों से जुटाने की योजना है यानी बिना कर्ज के जुटाई जाएगी.
3. कंपनी की मार्केट कैप और प्रोजेक्ट वैल्यू में क्या अंतर है?
OMAXE की मौजूदा मार्केट कैप ₹1900 करोड़ है. सिर्फ इंदौर प्रोजेक्ट से संभावित कमाई: ₹2500 करोड़ रुपये हो सकती है यानी यह प्रोजेक्ट कंपनी की कुल वैल्यू से भी बड़ा है, और शेयर वैल्यू री-रेटिंग का बड़ा ट्रिगर हो सकता है.
4. OMAXE का इंदौर और एमपी में ट्रैक रिकॉर्ड
Omaxe 2005 से एमपी में एक्टिव है.अब तक इंदौर, उज्जैन और रतलाम में करीब 1170 एकड़ की ज़मीन पर काम कर चुकी है.
इंदौर में प्रमुख प्रोजेक्ट्स

Omaxe City-1 (330 एकड़)
Omaxe City-2 (88.4 एकड़)
Omaxe Hills (90 एकड़)
Omaxe Pratham (50 एकड़)
अब Super Corridor टाउनशिप (450 एकड़)
5. इंदौर का रियल एस्टेट
इंदौर बना है राज्य का पहला मेट्रो शहर, और 2028 के सिंहस्थ कुंभ को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जबरदस्त काम चल रहा है.Indore-Ujjain एक्सप्रेसवे का विस्तार और Indore-Khandwa के बीच टनल रोड से यात्रा में तेजी आएगी.तेजी से जुड़ता नेटवर्क, निवेश के लिए आकर्षक बनाता है.
6. किससे टकराएगा यह प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट सीधे तौर पर Tier-2 मार्केट के हाई एंड और मिड-सेगमेंट को टारगेट करेगा.यह DLF, Godrej, Prestige जैसे डेवलपर्स के लिए चेतावनी हो सकती है कि Omaxe अब नए ज़ोन में आक्रामक तरीके से उतरा है.
7. निवेशकों और मार्केट के लिए क्या मतलब है
₹1800 करोड़ की कंपनी ₹2500 करोड़ की आमदनी वाला प्रोजेक्ट लेकर आ रही है – Valuation re-rating संभावित.कंपनी ने फाइनेंसिंग को लेकर साफ कहा है कि कोई नया कर्ज नहीं लिया जाएगा – यानी फंडिंग रिस्क नहीं.यह संकेत है कि कंपनी अब Tier-2 शहरों को ग्रोथ का नया इंजन मान रही है.
OMAXE का इंदौर में 450 एकड़ का यह मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट न सिर्फ कंपनी के लिए गेमचेंजर हो सकता है, बल्कि पूरे Tier-2 रियल एस्टेट मार्केट को भी नया आकार दे सकता है. ₹2500 करोड़ की संभावित कमाई और ₹1200 करोड़ के सीमित निवेश के साथ यह प्रोजेक्ट निवेशकों के लिए एक स्ट्रक्चर्ड रिटर्न ऑपर्च्युनिटी बन सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC