Stock Market: टूटे मिड-स्मॉलकैप स्टॉक, इन 3 सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर, क्या रही वजह?

शेयर बाजार में आज सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि मंगलवार के दोपहर तक के कारोबार में कई छोटे और मझौले स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली है. इसमें से कैपिटल मार्केट, फार्मा सेक्टर और डिफेंस सेक्टर के स्टॉक पर असर देखने को मिला है. तीनों सेक्टर में दबाव की अपनी अपनी वजह रही हैं. दोपहर के कारोबार में जब निफ्टी में सीमित बढ़त देखने को मिल रही थी. तब मिडकैप 100 में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप 100 में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही थी.

कैपिटल मार्केट स्टॉक
कैपिटल मार्केट स्टॉक में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली है. Jane Street मामले में SEBI के एक्शन के बाद कैपिटल मार्केट स्टॉक में दबाव देखने को मिला है. स्मॉलकैप में शामिल एंजेल वन और एमसीएक्स के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. सीडीएसएल का स्टॉक 2 फीसदी गिरा है.

वहीं मिडकैप में सबसे ज्यादा नुकसान बीएसई के स्टॉक में देखने को मिला है और स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा गिर गया.
फार्मा सेक्टर

फार्मा सेक्टर की मिड और स्मॉलकैप कंपनियों के स्टॉक में भी आज गिरावट देखने को मिली है. ये गिरावट अमेरिका के द्वारा टैरिफ को लेकर देशों को भेजे जा रहे लैटर को देखते हुए दर्ज हुई है. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि फार्मा सेक्टर पर पर वो सख्त टैरिफ लगा सकते हैं. अमेरिका कई देशों को टैरिफ के लैटर भेज चुका है. हालांकि इन देशों में भारत शामिल नहीं है. हालांकि भारत के साथ अभी कोई डील फाइनल भी नहीं हुई है.
मिडकैप इंडेक्स में शामिल ऑरोबिंदो फार्मा, ल्यूपिन और एल्कैम लैब्स में 4 फीसदी तक की गिरावट रही है.
डिफेंस सेक्टर
हाल में आई तेजी के बाद अब डिफेंस सेक्टर के स्टॉक मे दबाव देखने को मिल रहा है. सोलर इंडस्ट्रीज और कोचीन शिपयार्ड में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही है. स्मॉलकैप इंडेक्स में जीआरईसी और बीईएमएल में भी गिरावट दर्ज हुई है. दुनिया भर में जारी तनाव अब धीरे धीरे ठंडे पड़ रहे हैं या बाजार अब उनसे खास प्रभावित नहीं हो रहा है. वहीं अब फोकस बदलने से दूसरे सेक्टर में एक्शन दिख रहा है. ऐसे में डिफेंस सेक्टर अब और तेज रिटर्न की उम्मीद न होने से कारोबारी सेक्टर से मुनाफा निकाल रहे हैं
और कौन से मिड-स्मॉल स्टॉक्स मे गिरावट
इसके अलावा पेटीएम, IRCON, Go Digit, Kaynes Tech, MGL, Bharti Hexacom, Bandhan Bank, Bharat Forge, Ola electric Mobility, Union Bank में भी गिरावट रही है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC