Vedanta Share: प्रमोटर्स ने कर्ज़ चुकाया, गिरवी शेयर पर आई बड़ी खबर

वेदांता से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. कंपनी के प्रमोटर ग्रुप ने करीब USD 200 मिलियन (लगभग ₹1,660 करोड़) का पुराना कर्ज़ पूरी तरह चुका दिया है. इसके बाद अब Vedanta के शेयरों पर बनाई गई गिरवी (encumbrance) हटा ली गई है.Vedanta के प्रमोटर्स (Twin Star, Welter, VHML, आदि) ने जून 2022 में Canara Bank की लंदन ब्रांच से USD 200 मिलियन का कर्ज़ लिया था. इसके बदले में Vedanta Limited (VEDL) के शेयर गिरवी रखे गए थे — यानी अगर कर्ज़ न चुकाया जाए, तो बैंक को शेयर बेचने का अधिकार था. फिर अक्टूबर 2022 में USD 100 मिलियन का दूसरा कर्ज़ लिया गया. इस बार भी शेयरों पर गिरवी बनाई गई. कंपनी का शेयर 8 जुलाई 2025 के दिन 454 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 453.90 रुपये पर खुला. इसके बाद जैसे ही खबर आई और शेयर आधा फीसदी ऊपर है.

वेदांता को लेकर आई बड़ी खबर
अब कंपनी ने पहला कर्ज़ (USD 200 मिलियन) चुका दिया है और बैंक ने 3 जुलाई 2025 को No Objection Certificate (NOC) देकर गिरवी हटा दी है.
Vedanta ने साफ कहा है कि पहले वाले कर्ज़ में कोई “pledge” यानी शेयर गिरवी रखने की कानूनी प्रक्रिया नहीं थी, सिर्फ अन्य encumbrance थे.

एक्सचेंज पर डिटेल्स है.
प्रमोटर्स द्वारा कर्ज़ चुकाना यह दिखाता है कि वे अब ज्यादा financially stable हैं. इसका मतलब कंपनी के बिज़नेस पर कर्ज़ का दबाव कम हो रहा है.शेयर पर से गिरवी हटना अच्छी खबर है क्योंकि इसका मतलब है कि शेयरों पर अब बैंक या किसी लोनदाता का कंट्रोल नहीं है. इससे शेयरों की liquidity और सुरक्षा बढ़ जाती है.

मार्केट में भरोसा बढ़ेगा: जब प्रमोटर ग्रुप अपने पुराने कर्ज़ निपटाते हैं, तो इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ता है. ऐसे कदम FII और DII निवेशकों को आकर्षित करते हैं.
लेकिन, अभी दूसरा कर्ज़ (USD 100 मिलियन) वाला encumbrance जारी है — यानी एक हिस्सा अभी भी गिरवी है. इसे भी निवेशक को ध्यान में रखना चाहिए.
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह खबर सकारात्मक है. प्रमोटर की प्रतिबद्धता और कर्ज़ कम होने से कंपनी का रिस्क प्रोफाइल बेहतर होता है.
शॉर्ट टर्म में शेयर में थोड़ी तेजी दिख सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि दूसरा कर्ज़ (USD 100 मिलियन) अभी भी चालू है.
ट्रिगर पॉइंट: अगर अगली तिमाही में कंपनी दूसरा कर्ज़ भी चुका देती है, तो यह और मजबूत संकेत होगा और शेयर में अच्छी रैली संभव है.
कुल मिलाकर-Vedanta ने एक बड़ा कर्ज़ चुकाकर अपने शेयरों से encumbrance हटा दिया है, जो निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. हालांकि, एक और कर्ज़ अभी बचा हुआ है, जिससे जुड़ी गिरवी जारी है. लॉन्ग टर्म निवेशक इस खबर को सकारात्मक संकेत मान सकते हैं, लेकिन पूरी तस्वीर देखने के लिए अगली प्रगति का इंतज़ार ज़रूरी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC