Stock market : ट्रेड तनाव बढ़ने से सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव, 7 जुलाई को इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर

Market today : बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स आज भी कंसोलीडेशन मोड में दिख रहे हैं। निवेशक डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के नतीजों को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। 1 अगस्त से,कम से कम 14 देशों पर भारी टैरिफ लगेगा। इससे दलाल स्ट्रीट पर घबराहट बढ़ गई है। 7 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार एक सपाट बंद हुए थे। निवेशकों ने नए संकेतों के मिलने से पहले सतर्कता बरती। 1 अगस्त, 2025 से डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ से पहले, यू.एस-भारत व्यापार समझौते पर स्पष्टता का इंतजार है। इसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

7 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशक दोनों ही शुद्ध खरीदार रहे। एफआईआई ने 321 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,853 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे।

बाजार की वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए सोमवार को 1.99 फीसदी बढ़कर 12.56 पर पहुंचने के बावजूद निचले स्तर पर रहा,जो तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 जुलाई को बढ़कर 0.95 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

रेजिस्टेंस धीरे-धीरे 25,500-25,600 बैंड पर नीचे की ओर चला गया है। यह एक ऐसा स्तर है जिस पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। जिससे यह एक मजबूत दीवार बन गया है। दूसरी ओर, 25300 का जोन अहम शॉर्ट टर्म सपोर्ट लेवल होगा, जहां, निफ्टी ने 10-डे ईएमए पर सपोर्ट लेते हुए तेजी से वापसी की है। यह एक मजबूत इंट्राडे रिवर्सल का संकेत। मजबूत फॉलो-थ्रू के साथ 25,600 से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग तेजी की भावना को फिर से जगा सकता है और इंडेक्स 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर बढ़ सकता। इसके विपरीत, 25,300 से नीचे का ब्रेकडाउन बिक्री दबाव को बढ़ा सकता है। इससे निफ्टी 25,000 की ओर गिर सकता है।

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि ओवरहेड रेजिस्टेंस नीचे की ओर खिसक रहा है और अब बैंक निफ्टी के लिए 57,200-57,300 के आसपास रेजिस्टेंस है,जहां हुई भारी कॉल राइटिंग ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना को सीमित कर रही है। नीचे की ओर, 56,500 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में उभरा है। इंडेक्स अपने 10 और 20-डे ईएमए के ऊपर टिका हुआ है। अक्सर इन स्तरों से उछाल है और माइनर इंट्राडे रिवर्सल पैटर्न बनाता है। यहां से निचले स्तरों पर एक्युमुलेशन देखने को मिल सकता है। मजबूत वॉल्यूम के साथ 57,300 से ऊपर की तेजी 57,500 की ओर रास्ता खोल सकती है। हालांकि, 56,500 का सपोर्ट टूटने पर बिक्री का दबाव बढ़त सकता है और और बैंक निफ्टी को 56,000 तक नीचे खींच सकता है”।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl