कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि 10 जुलाई को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. फंड जुटाने का मकसद कंपनी के पुराने कर्ज को चुकाना, नए बिजनेस में निवेश करना और शेयरधारकों को लाभ पहुंचाना होगा.
शेयरों में भारी कारोबार
पिछले कुछ दिनों में PC Jeweller के शेयरों का कारोबार बहुत ज्यादा हुआ है. मंगलवार सुबह 11 बजे तक 13.3 करोड़ शेयर ट्रेड हो चुके थे, जबकि सोमवार को 64 करोड़ और शुक्रवार को 49.5 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ था. कंपनी के शेयर 20-दिन के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम से कई गुना अधिक कारोबार कर रहे हैं.
टेक्निकल व्यू देखें तो, PC Jeweller के शेयर “
OverBought” क्षेत्र में थे, जिसका मतलब है कि शेयर की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है. मंगलवार को गिरावट के बाद इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 71 पर आ गया, जो अभी भी ऊंचा माना जाता है.
1 साल में 3 गुना बढ़ी कीमत
पिछले 12 महीनों में PC Jeweller के शेयरों की कीमत तीन गुना से भी अधिक बढ़ गई है. इसी दौरान रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी भी दोगुनी हो गई है. मार्च 2025 की तिमाही के अंत में कंपनी के पास 4.6 लाख से अधिक रिटेल शेयरधारक थे, जबकि एक साल पहले यह संख्या 2.1 लाख थी.
एनालिस्ट्स मानते हैं कि कंपनी ने लंबे समय के बाद जबरदस्त ब्रेकआउट दिखाया है और यदि शेयर ₹16 के ऊपर टिके रहते हैं तो यह तेजी जारी रह सकती है. हालांकि, अगर कीमत ₹13.20 से नीचे गिरती है तो यह कमजोरी का संकेत होगा.
PC Jeweller ने हाल ही में पहली तिमाही में 80% की कमाई में इजाफा दर्ज किया है, जो शादी और त्योहारों के मौसम में ज्वैलरी की बढ़ती मांग को दर्शाता है. कंपनी ने पिछले कारोबारी साल में अपना आधा कर्ज चुका दिया है और इस कारोबारी साल में पूरी तरह कर्ज मुक्त होने की योजना बना रही है.
कुल मिलाकर, PC Jeweller के शेयरों ने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली की संभावना बनी हुई है. 10 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में फंड जुटाने के फैसले से शेयर की दिशा पर असर पड़ सकता है.
Source: CNBC