Top Trading Ideas: सुस्ती के बीच एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में दी Buy रिकमेंडेशन, दांव लगा कमाए डबल मुनाफा

Top Trading Ideas: बाजार में लगातार सातवें दिन सुस्ती देखने को मिल रही है। निफ्टी बिल्कुल फ्लैट नजर आ रहा है और 25450 के ऊपर टिका है। हालांकि निफ्टी बैंक में 200 अंकों की बढ़त देखने को मिली, लेकिन मिडकैप इंडेक्स पर चौथाई परसेंट का दबाव दिख रहा है। इस बीच बांग्लादेश पर अमेरिकी टैरिफ से टेक्सटाइल शेयरों में तेजी आई। गोकलदास एक्सपोर्ट करीब 8 परसेंट दौड़ा है। फार्मा, हेल्थकेयर औ रियल्टी में बिकवाली देखने को मिली। तीनों इंडेक्स आधा परसेंट कमजोर हुए। ऊधर कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर टूटे। BSE और एंजेल वन वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ, लेकिन एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Icici Pruential- प्रकाश गाबा Icici Pruential के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 660 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 675-680 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

कविता जैन की राय

Kotak Mahindra Bank (Fut)- कविता जैन Kotak Mahindra Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2185-2200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

Cummins– मानस जयसवाल Cummins के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3389 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3525 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

Nestle India – आशीष बहेती Nestle India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2380 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2480-2550 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सौमिल की पसंद

Jio Financial – सौमिल Jio Financial के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 322 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारीकरने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 338 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl