10 दिन की रैली के बाद धड़ाम हुआ यह ज्वैलरी स्टॉक, एक्सचेंजों ने बढ़ाई निगरानी

PC Jeweller Share Price: शेयर बाजार में आज ज्वैलरी स्टॉक पीसी ज्वैलर्स (PC Jeweller) के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है। इसके शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज किए हैं। यह गिरावट हालिया रैली के बाद एक्सचेंज की ओर से निगरानी बढ़ाने के बाद आई है। मंगलवार को पीसी ज्वैलर्स के शेयर 16.83 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे लो बनाए, जबकि सोमवार को 18.70 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले एक सप्ताह में इसने 40 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की थी।

BSE,NSE ने बढ़ाई निगरानी

पीसी ज्वैलर्स को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों एक्सचेंजों ने अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) ढांचे में रखा है। एक्सचेंजों ने यह कदम स्टॉक में हालिया रैली के बाद उठाया है। सोमवार को पीसी ज्वैलर्स (PC Jeweller) के शेयर 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किए, जबकि बीते सप्ताह कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2026 के पहली तिमाही के मजबूत नतीजे घोषित करने के बाद दो दिनों में इसने 33 प्रतिशत की बढ़त हासिल की थी।

कंपनी ने जारी किया मजबूत Q1 रिजल्ट

पिछले सप्ताह पीसी ज्वैलर्स ने एक फाइलिंग के जरिए एक्सचेंजों को बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए उसने स्टैंडलोन रेवेन्यू में करीब 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने इस प्रदर्शन को ग्राहकों के विश्वास को समर्पित किया। पीसी ज्वैलर्स ने शादी और त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत बिक्री की।

कर्ज में भी आई गिरावट

कंपनी ने आगे बताया कि पीसी ज्वैलर्स ने फाइनेंशियल ईयर 24-25 के दौरान बैंकरों के बकाया लोन को पहले ही 50 प्रतिशत कम कर दिया है। अकेले रिपोर्ट की गई तिमाही के दौरान बैंकरों के लोन बकाया में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। मैनेजमेंट ने आगे कहा कि हम आगामी तिमाही में भी जल्द से जल्द इन बकाया को कम करने की कोशिश जारी रखेंगे। वित्तीय वर्ष 2026 के आखिर तक कर्ज मुक्त होना हमारा लक्ष्य है।

5 साल में 1 लाख को बनाए 11 लाख!

बता दें कि 5 कारोबारी दिनों में पीसी ज्वैलर्स ने करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि 1 महीने के दौरान 43 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। इसके अलावा, 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 13 फीसदी का रिटर्न मिला है, जबकि एक साल के दौरान 200 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर पांच साल के लॉन्ग टर्म पीरिएड के प्रदर्शन को देखें, तो इस अवधि में लगभग 1,000 प्रतिशत का मुनाफा दिया है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Source: Mint