Gold Rate Today: घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता हुआ है। म्यांमार, लाओस सहित दुनिया के 14 देशों पर ट्रंप प्रशासन की ओर से 40 प्रतिशत तक का भारी टैरिफ लगाने के बाद इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों सुस्ती देखने को मिली, लिहाजा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना गिरावट के साथ खुला। बता दें कि ट्रंप ने टैरिफ लागू करने की नई तारीख 1 अगस्त 2025 तय की है।
इतना सस्ता हुआ सोने का भाव
मंगलवार को सुबह 10:13 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला सोना 0.17 की गिरावट के साथ 97100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं, सोमवार को यह 97270 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अगर चांदी के भाव की बात करें, तो चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 0.12 प्रतिशत के उछाल के साथ 108453 रुपये प्रति किलो के भाव पर कामकाज कर रही थी, जबकि बीते कल यह 108321 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
वैश्विक बाजार में कीमतें स्थिर
इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में सोने की कीमतें स्थिर रहीं। दरअसल, मजबूत डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी ने सोने की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी को सीमित कर दिया है। स्पॉट गोल्ड 3,334 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 3,344.20 डॉलर पर बरकरार है।
दिल्ली सहित प्रमुख शहरों का ताजा भाव
देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 98990 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90750 रुपये प्रति ग्राम चल रही है। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 98840 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 90600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, जयपुर में मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को शुद्ध सोने की कीमत 98990 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है, जबकि 22 कैरेट सोना 90750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है। चेन्नई की बात करें तो, यहां मंगलवार को 24 कैरेट सोना 98840 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 9060 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
Source: Mint