इस प्राइवेट बैंक के Q1 बिजनेस अपडेट ने इन्वेस्टर्स का खींचा ध्यान; आज जमकर हुई बाइंग, 4% चढ़े भाव

नई दिल्ली: मंगलवार, 8 जुलाई को फेमस प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में अच्छी बाइंग के चलते 4% की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते आज शेयर का भाव 2241 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। बीते सोमवार को यह शेयर 2149 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। शेयर में आज की तेजी की मुख्य वजह कोटक महिंद्रा बैंक के 30 जून 2025 को समाप्त हुए जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट के शानदार ऑपरेशनल नंबर्स को माना जा रहा हैं। जून क्वार्टर में बैंक ने डिपॉजिट और एडवांस दोनों ही मोर्चे पर सालाना आधार पर स्वस्थ वृद्धि दर्ज की है। यह वृद्धि कोटक बैंक ने रिटेल और कॉरपोरेट बैंकिंग सेगमेंट के सभी मोर्चे पर जारी बढ़त को दिखा रही है।

नेट एडवांस में बढ़त

अपने बिजनेस अपडेट में कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि उनका इस बार के जून क्वार्टर अंत के बाद नेट एडवांस 4.45 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो पिछले साल के समान क्वार्टर के 3.99 लाख करोड़ रुपए से करीब 14% की बढ़त को दिखा रहा है।

टोटल डिपाजिट

जून क्वार्टर के बाद बैंक का टोटल डिपाजिट सालाना आधार पर 14 जिसमें 6% से बढ़कर के 5.13 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 1 साल पहले की जून क्वार्टर में यह करीब 4.47 लाख करोड़ रुपए हुआ करता था। वहीं पिछले मार्च क्वार्टर यानी फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही में टोटल डिपाजिट 4.99 लाख करोड़ रुपए था।
एवरेज टोटल डिपाजिट जून क्वार्टर में सालाना आधार पर 12.9% से जंप करके 4.9 लाख करोड रुपए पर आ गया है। जो दिखता है कि बोर्ड बेस डिपॉजिट मोबिलाइजेशन बढ़िया रहा है।

कासा का हाल

कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका एवरेज करंट एंड सेविंग अकाउंट अर्थात कासा सालाना आधार पर 4.2% से बढ़कर के 1.9 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं तिमाही दर तिमाही के आधार पर 2.3% की बढ़त को दिखा रहा है।

शेयर रिटर्न

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 4,42,936 करोड़ रुपए है। पिछले 3 महीने में कोटक महिंद्रा के बैंक के शेयर ने 8% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 7% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 2% का रिटर्न दिया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times