Tariff News: ट्रंप के फैसले से हिल जाएगा बांग्लादेश, टूट जाएगी कमर, इन भारतीय कंपनियों के स्टॉक्स भागे!

Tariff News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त 2025 से बांग्लादेश से आने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर 35% टैरिफ लगाने का फैसला किया है. यह कदम अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करने के लिए उठाया गया है. ट्रंप ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को भी इस बारे में पत्र भेजा है.

बांग्लादेश पर अमेरिका के इस फैसले का असर भारतीय कंपनियों के स्टॉक्स पर भी दिखाई दे रहा है. गोकलदास एक्सपोर्ट्स में जहां 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, वहीं Vardhman Textiles Ltd में 7 फीसदी, K.P.R. Mill में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. Raymond Ltd में भी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के स्टॉक में 3.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
क्या है चुनौती?

बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में तैयार वस्त्र (रेडीमेड गारमेंट्स) का निर्यात एक बड़ा हिस्सा है. बांग्लादेश अमेरिका इसके सबसे बड़े बाजारों में से एक है. 35% टैरिफ लगने से बांग्लादेशी प्रोडक्ट्स की कीमत अमेरिका में बढ़ जाएगी, जिससे उनकी मांग कम हो सकती है. इससे बांग्लादेश के निर्यातकों को भारी नुकसान हो सकता है और देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ सकता है.
व्यापार घाटे को कम करने का प्रयास
ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा है कि यह टैरिफ व्यापार घाटे को कम करने के लिए जरूरी है, क्योंकि बांग्लादेश की टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियों के कारण अमेरिका को बड़ा व्यापार घाटा झेलना पड़ता है. उन्होंने बांग्लादेश को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने का सुझाव भी दिया है, ताकि टैरिफ से बचा जा सके.
बांग्लादेश की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश की सरकार ने इस फैसले को लेकर चिंता जताई है और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखने का संकेत दिया है. प्रोफेसर यूनुस ने भी ट्रंप को पत्र लिखकर समय मांगा था, जिसके बाद अमेरिका ने टैरिफ लागू करने की तारीख में तीन महीने की मोहलत दी थी, जिसे अब 1 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.

Source: CNBC