मार्केट खुलते ही टाटा ग्रुप के इस Stock को बेचने की मची होड़, इस वजह से 5% टूटा स्टॉक

Titan Company Stock Price: शेयर बाजार में मंगलवार को कामकाज की शुरुआत लाल निशान में हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गए। इस बीच, टाटा ग्रुप का फेमस स्टॉक टाइटन कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज किए हैं। मंगलवार को टाइटन कंपनी के शेयर 3,476 रुपये के लेवल पर इंट्राडे लो बनाए, जो बीते कल बंद भाव 3666.10 रुपये से 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है।

Q1 अपडेट के बाद आई गिरावट

टाइटन कंपनी के शेयरों में यह गिरावट कंपनी की ओर से वित्त साल 2026 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद आई है। कंपनी ने बीते कल बताया कि उसने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए 20 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। इसके अलावा, रिपोर्ट की गई तिमाही के दौरान 10 नए स्टोर्स स्थापित किए हैं, जिसके बाद इसके टोटल स्टोर्स की संख्या 3322 हो गई है।

सोने की कीमतों में उछाल का पड़ा असर

कंपनी ने आगे बताया कि इसका डोमैस्टिक ज्वैलरी ऑपरेशन सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने कहा कि मध्य मई और जून महीने में सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव कंज्यूमर्स के सेंटीमेंट पर प्रभाव डाला है। हालांकि, अक्षय तृतीया के दौरान अच्छी खरीददारी देखने को मिली थी। TMZ और कैरेटलेन दोनों के लिए खरीदार की बढ़ोतरी स्थिर रही। कंपनी ने आगे कहा कि सोने के कीमतों में भारी उछाल की वजह से ग्राहकों ने हल्के वजन और कम कैरेट गहनों को प्राथमिकता दी।

टाइटन कंपनी टार्गेट प्राइस

बता दें कि कमजोर तिमाही रिजल्ट के बावजूद ब्रोकरेज काफी हद तक पॉजिटिव रुख अपना रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म सीटी (Citi) ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं, इसके लिए 3800 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस सेट किया है। सिटी ने कहा, बुलियन को छोड़कर टाइटन के स्टैंडअलोन डोमैस्टिक ज्वैलरी बिजनेस में 17% की ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर के Q1 में यह 8% ग्रोथ रिपोर्ट की गई थी।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Source: Mint