Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- OPEC+ देशों के उत्पादन बढ़ाने के फैसले से भी क्रूड ठंडा नहीं पड़ा। ब्रेंट का भाव करीब 2 परसेंट उछलकर 70 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर, ट्रंप टैरिफ के ऐलान से गोल्ड में रिकवरी देखने को मिली। COMEX GOLD का भाव 3350 डॉलर के करीब पहुंचा। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Titan Company और Bharti Airtel सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) GOKALDAS EXPORTS (GREEN)

ट्र्ंप ने 14 देशों पर 25-49% का टैरिफ लगाया है। टैरिफ की दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील के बेहद करीब हैं

ट्र्ंप ने 14 देशों पर 25-49% का टैरिफ लगाया है। टैरिफ की दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील के बेहद करीब हैं

सालाना आधार पर Q1 में कंज्यूमर बिजनेस 20% बढ़ा जबकि घरेलू कारोबार 19% बढ़ा। वहीं Q1 में इंटरनेशनल कारोबार 50% बढ़ा जबकि घरेलू ज्वेलरी बिक्री 18% बढ़ी है। कंपनी Q1 में 10 नए स्टोर खोले हैं और इसकी रिटेल स्टोर की कुल संख्या 3,322 हुई है। वहीं सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव से कंज्यूमर सेंटिमेंट पर असर पड़ा है

ट्र्ंप ने 14 देशों पर 25-49% का टैरिफ लगाया है। कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में दबाव की आशंका है

कोलकाता पोर्ट से 740 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। पोर्ट के बर्थ 7 और 8 के रिकंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला है। अगले 2 साल में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा

6) KRSNAA DAIGNOSTICS (GREEN)

कंपनी को राजस्थान सरकार से LoA मिला

आज इस स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

जून में प्रोडक्शन 20% बढ़कर 83,435 यूनिट रहा। जून बिक्री सालाना 14% बढ़कर 76,335 यूनिट रही। जून में एक्सपोर्ट 1% बढ़कर 2,634 यूनिट रहा

9) SINDHU TRADE LINKS (GREEN)

10 जुलाई को कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा। लिथियम, रेयर अर्थ मिनिरल्स के एक्सप्लोरेशन पर चर्चा संभव है

10) REFEX INDUSTRIES (GREEN)

कंपनी को 250 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है

Indo-US trade deal : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब

वीरेंद्र कुमार की टीम

तिमाही अपडेट के बाद निफ्टी एफएमसीजी में मजबूत ब्रेकआउट दिखा/अक्टूबर 2024 के बाद सबसे मजबूत क्लोज नजर आया

2. APOLLO HOSPITALS (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

3. KOTAK MAHINDRA BANK (GREEN)

आज इस शेयर में तेजी नजर आ सकती है

शेयर कल दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रह सकती है

शेयर में 20DEMA से दोबारा मजबूती लौटी है

शेयर का भाव कल 100DEMA के नीचे फिसला

तीव्र मजबूती दिखाते हुए शेयर 404-392 के बीच एक मजबूत सप्लाई जोन में नजर आया

20DEMA के ऊपर शेयर भाव बरकरार नजर आया

शेयर का भाव 20DEMA के नीचे फिसला

निफ्टी पीएसयू बैंक काफी मजबूत और तकनीकी रूप से भी मजबूत दिखाई दिया। इसमें मल्टी मंथ चैनल ब्रेकआउट की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl