US Stock Market Crash: ट्रंप की वजह से शेयर बाजार धड़ाम- महीने की सबसे बड़ी गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 और देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से लागू होंगे. इनमें जापान, साउथ कोरिया, बांग्लादेश जैसे देश शामिल हैं. टैरिफ कुछ मामलों में पुराने से कम हैं, जबकि कुछ में स्थिर रखे गए हैं. भारत को लेकर अब भी स्थिति साफ नहीं है.Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 0.94% गिरकर 44,406.36 पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.79% और Nasdaq में 0.92% की गिरावट रही, जो मिड-जून के बाद सबसे खराब दिन रहा.

ट्रंप ने 14 देशों पर टैरिफ लागू करने का आदेश जारी किया है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे. इस फैसले को कार्यकारी आदेश (Executive Order) के जरिए आधिकारिक रूप दिया गया है.
कुछ देशों पर अप्रैल में घोषित टैरिफ से थोड़ी कम दरें लागू की गई हैं (जैसे लाओस, म्यांमार), जबकि कुछ पर समान दरें (थाईलैंड, इंडोनेशिया) या ज्यादा (कंबोडिया) लगाई गई हैं.

क्रम संख्या देश अप्रैल 2025 टैरिफ जुलाई 2025 टैरिफ
1 लाओस 48% 40%
2 म्यांमार 44% 40%
3 कंबोडिया 36% 49%
4 थाईलैंड 36% 36%
5 बांग्लादेश 37% 35%
6 सर्बिया 37% 35%
7 इंडोनेशिया 32% 32%
8 बोस्निया और हर्जेगोविना 35% 30%
9 दक्षिण अफ्रीका 30% 30%
10 जापान 24% 25%
11 कज़ाखस्तान 27% 25%
12 मलेशिया 24% 25%
13 दक्षिण कोरिया 25% 25%
14 ट्यूनिशिया 28% 25%

“अमेरिका कर रहा है एहसान” वाली टोन:
व्हाइट हाउस से भेजे गए पत्रों में सभी देशों को इस अंदाज में लिखा गया है जैसे अमेरिका यह कदम उनके भले के लिए उठा रहा हो.

Transshipment पर चेतावनी:
जिन देशों ने वस्तुओं को दूसरे देशों के जरिए भेजकर टैरिफ से बचने की कोशिश की है, उन्हें चेतावनी दी गई है कि ऐसे सामानों पर और ज्यादा टैरिफ लगाए जाएंगे.
ट्रेड डेफिसिट का कोई सीधा ताल्लुक नहीं
टैरिफ लगाने का आधार सिर्फ ट्रेड डेफिसिट नहीं है. जापान ($68.5 बिलियन) और साउथ कोरिया ($66 बिलियन) जैसे बड़े घाटे वाले देश भी लिस्ट में हैं, लेकिन म्यांमार जैसा छोटा घाटा ($579.3 मिलियन) वाला देश भी शामिल है.
Retaliation पर भी टैरिफ जोड़े जाएंगे
अगर कोई देश जवाबी टैरिफ लगाता है तो ट्रंप प्रशासन मौजूदा टैरिफ में उसकी भरपाई जोड़ देगा. वहीं, अगर कोई देश अपने टैरिफ या नॉन-टैरिफ बैरियर्स हटाता है तो अमेरिका फिर से समीक्षा कर सकता है.

Source: CNBC