Stock Market News: आज सेंसेक्स-निफ्टी के ये कारक महत्वपूर्ण, गिफ्ट निफ्टी ने दिया निगेटिव संकेत

शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स फ्लैट लेवल पर बंद हुए। बीते के कल के कारोबार में सेंसेक्स 9 अंक के उछाल के साथ 83,442.50 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.30 अंक की तेजी के साथ 25,461.30 के लेवल पर बंद हुआ। दरअसल, निवेशक ट्रंप प्रशासन की ओर से 1 अगस्त से टैरिफ लागू करने की तारीख घोषित करने के बाद निवेशक सतर्क दिखे। वहीं, जानकारों का कहना है कि मार्केट में आगे भी रेंज बाउंड जारी रहेगा।

मंगलवार को गिफ्ट निफ्टी ने निगेटिव शुरुआत के संकेत दिए हैं। आज NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 2.5 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,513.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर सुस्त शुरुआत हो सकती है।

Source: Mint