7 पॉइंट में पूरी खबर जानते है…
1-14 देशों पर भारी टैरिफ का ऐलान
ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट किए गए लेटर्स के ज़रिए जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, कज़ाखस्तान, ट्यूनिशिया सहित 14 देशों पर 1 अगस्त से भारी टैरिफ (25% तक) लगाने की जानकारी दी.
2-एशियाई मार्केट में तेजी:
इसके बावजूद क्षेत्रीय शेयर बाजारों में मजबूती देखी गई. Nikkei 225 में 0.18%, Kospi में 1.01% और CSI 300 में 0.2% की बढ़त रही.
3-साउथ कोरिया का शानदार प्रदर्शन
साउथ कोरिया के Kospi इंडेक्स में मंगलवार सुबह 9:45 बजे तक 1.56% की तेजी देखी गई. यह इंडेक्स इस साल अब तक 30% ऊपर जा चुका है.
4-अन्य देश भी टिके रहे
जिन देशों पर टैरिफ लगाया गया, जैसे इंडोनेशिया (32%), बांग्लादेश (35%), कंबोडिया और थाईलैंड (36%), म्यांमार और लाओस (40%) — उनके मार्केट पर फिलहाल सीमित असर दिखा.
5-ऑस्ट्रेलिया का बाजार स्थिर
ASX 200 इंडेक्स मामूली बढ़त (0.10%) के साथ स्थिर रहा, निवेशक RBA की पॉलिसी बैठक के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं जहां 25 bps की रेट कट की उम्मीद है.
6-शंघाई और हांगकांग भी हरे निशान में
शंघाई कंपोज़िट 0.27% और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.37% ऊपर बंद हुआ, जिससे यह साफ है कि एशियाई निवेशकों ने टैरिफ के असर को फिलहाल नज़रअंदाज़ किया है.
7- लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स दबाव में
एशियाई समय में अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स गिरावट में दिखे, क्योंकि सोमवार को Dow Jones, S&P 500 और Nasdaq अपने जून मध्य के बाद के सबसे खराब स्तर पर बंद हुए थे.
Source: CNBC