सेक्टोरल फ्रंट पर बात करें तो डिफेंस, IT और मेटल शेयरों में दबाव दिखा. FMCG शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी. ऑयल & गैस और रियल्टी इंडेक्स पर बंद हुए. निफ्टी 25,461.30 के स्तर पर और सेंसेक्स भी 83,442.50 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 162 अंक गिरकर 59,516 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक इंडक्स 83 अंकों की गिरावट के साथ 56,949 के स्तर पर बंद हुआ.
7 जुलाई को FII – DII के आंकड़े
सोमवार को DII ने कैश सेगमेंट ने कुल 11,129.04 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, इस दौरान उन्होंने कुल 9,275.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस तरह DII ने इस दिन 1,853.39 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
वहीं, FII ने इस दिन 8,962.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,641.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इस FII ने नेट 321.16 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
सेगमेंट | नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़ में) |
FII इंडेक्स फ्यूचर्स | -668.04 |
FII इंडेक्स ऑप्शन | -3,784.47 |
FII स्टॉक फ्यूचर्स | -193.24 |
FII स्टॉक ऑप्शन | +7.27 |
जुलाई में पहली नेट खरीदारी….
खास बात है कि विदेशी निवेशकों ने जुलाई महीने में पहली बार नेट खरीदारी की है. इसके पहले आखिरी बार उन्होंने 26 जून और 27 जून को खरीदारी की है. 26 जून को FII ने कैश मार्केट में नेट 12,594.38 करोड़ रुपये और 27 जून को 1,397.38 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है. FIIs ने मार्च महीने के बाद लगातार हर महीने मासिक आधार पर खरीदारी की है. जून 2025 के दौरान FII की नेट खरीदारी का आंकड़ा 7,488.98 करोड़ रुपये रहा. जून 2025 में DII ने नेट 72,673.91 करोड़ रुपये की खरीदारी रही है.
जुलाई में FII ने अब तक नेट 5,451.90 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है. वहीं, DII ने इस महीने अब तक 5,965.37 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
Source: CNBC