Dassault Aviation Share Price: राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में आज 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को डसॉल्ट एविएशन के शेयर 298.40 यूरो पर क्लोज हुए। पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। दरअसल, सोमवार को भारत के डिफेंस सेक्रेटरी आरके सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत के राकेल जेट्स को मार गिराने वाले दावे को खारिज कर दिया, जिसके बाद इस स्टॉक में उछाल दर्ज किया गया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में 66 प्रतिशत का उछाल आया है था, लेकिन अब यह 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
रक्षा सचिव ने दावे का खंडन
CNBC TV-18 से बातचीत करते हुए रक्षा सचिव ने कहा, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने कई राफेल जेट्स मार गिराए, लेकिन यह बिल्कुल गलत है। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारत के मुकाबले कई गुना नुकसान झेलना पड़ा है। हमने 100 से अधिक आतंकियों को टार्गेट किया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने तीन राफेल, एक मिग-29 और एक MU-30 फाइटर जेट्स को मार गिराया है। इससे पहले, डसॉल्ट के CEO एरिक टैपियर ने भी पाक के इस दावे को गलत करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इंडियन एयरफोर्स से उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
ऐसे बढ़ा विवाद
बता दें कि इंडोनेशिया में भारत के एक रक्षा अताशे के बयान के बाद इस मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ गया। उन्होंने अपने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने कुछ लड़ाकू विमान खोए। रक्षा अताशे ने अपने बयान में कहा, ‘राजनीतिक नेतृत्व ने हमें पाकिस्तानी मिलिट्री बेस या उनकी एयर डिफेंस सिस्टम पर अटैक न करने का निर्देश दिया था, जिसकी वजह से हमे नुकसान हुआ।’ इस बयान ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी, जिसके बाद डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में गिरावट देखी गई। हालांकि, रक्षा सचिव ताजा बायन के बाद एक बार फिर रिकवरी हुई है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint