Tesla Shares: अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के शेयरों में आज 7 जुलाई को प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान 7% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के फाउंडर और सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) की अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने के ऐलान के बाद आई। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क ने अपनी पार्टी का नाम “अमेरिका पार्टी” रखा है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोल डाला था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करनी चाहिए। इस पोल में 65% यूजर्स ने समर्थन में वोट किया, जिसके बाद मस्क ने”अमेरिका पार्टी” नाम से एक नए राजनीतिक दल का ऐलान किया। मस्क ने कहा कि इस पार्टी का उद्देश्य लोगों को उनकी स्वतंत्रता लौटाना होगा।
ब्रांड इमेज पर असर
नई पार्टी की योजना
मस्क ने कहा कि “America Party” केवल 2-3 सीनेट सीटों और 8-10 हाउस डिस्ट्रिक्ट्स पर फोकस करेगी। उनका दावा है कि यह पार्टी अमेरिकी संसद में कानूनों के पास होने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। इससे केवल वही कानून पास हों जो “जनता की सच्ची इच्छाओं” को दिखाते हों।
ट्रंप का तंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क के इस कदम को “बेवकूफी भरा” करार दिया और कहा कि मस्क “पूरी तरह पथभ्रष्ट” हो चुके हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क अच्छी तरह जानते हैं कि वह EV (इलेक्ट्रिक वाहन) की अनिवार्यता के खिलाफ हैं।
टेस्ला को बिक्री में भी झटका
टेस्ला की कार डिलीवरी में हालिया तिमाही में सालाना आधार पर 14% की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा, कंपनी को BYD जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिनकी हाल की बिक्री टेस्ला से बेहतर रही है। भारतीय समयानुसार, दोपहर 2 बजे के करीब, टेस्ला के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में करीब 7% नीचे कारोबार कर रहे थे। 2025 में अब तक इस शेयर में कुल 17% की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl