Share Market: निवेशकों के ₹24,000 करोड़ डूबे! शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन सुस्ती जारी, सेंसेक्स महज 9 अंक चढ़कर बंद – stock market today investors lose rs 24 000 crore as markets remain flat for 7th day sensex up just 9 points

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक जून तिमाही के नतीजों और भारत-अमेरिका डील पर नजरें टिकाए हुए हैं। इसके चलते बाजार में किसी स्पष्ट दिशा की कमी दिखी। ट्रंप ने 1 अगस्त से ट्रेड डील नहीं करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इसके चलते निवेशक सतर्क बने हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.61 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 83,442.50 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी सिर्फ 0.30 अंक चढ़कर 25,461.30 पर सपाट बंद हुआ। बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में ब्रॉडर मार्केट पर हल्का दबाव देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.2% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.3% की गिरावट रही।

FMCGs सेक्टर ने बाजार को सहारा दिया और 1% से ज्यादा की तेजी दर्ज की। डाबर इंडिया और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियों के अच्छे बिजनेस अपडेट्स ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर निफ्टी आईटी, मीडिया और मेटल इंडेक्स में 0.5% से ज्यादा की गिरावट रही।

निवेशकों के ₹24,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 जुलाई को घटकर 460.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 4 जुलाई को 461.23 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 24,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 24,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 3.01 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), ट्रेंट (Trent), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईटीसी (ITC) के शेयर 0.87 फीसदी से लेकर 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) का शेयर 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 1.00 फीसदी से लेकर 1.83% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,360 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,261 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,710 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,360 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 191 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 156 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 59 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl