सेंसेक्स में केवल 9 अंकों की मामूली बढ़त, तो निफ्टी 25,450 के लेवल के पार, डिफेंस सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग के कारण गिरावट

नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में मामूली गिरावट देखने को मिली. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. इसके अलावा, निफ्टी इंडिया डिफेंस में प्रॉफिट बुकिंग के कारण गिरावट देखने को मिली.

सोमवार की सुबह सेंसेक्स 83,398 के लेवल पर खुला और 0.012 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 83,442 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 सोमवार को 25,450 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक 0.30 अंकों की बढ़त के साथ 25,461 के लेवल पर बंद हुआ.
मामूली बढ़त के बावजूद, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में गिरावट देखने को मिली. एक तरफ़ निफ्टी मिडकैप 100 में 0.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, तो दूसरी तरफ़ निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.44 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

ये रहे टॉप गेनर और लूजर्स

निफ्टी 50 के टॉप गेनर की बात करें, तो इसमें सबसे टॉप पर हिंदुस्तान यूनीलीवर का स्टॉक रहा, जिसमें 3 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त देखी गई. इसके बाद नेस्ले इंडिया में 1.23 प्रतिशत की बढ़त, टाटा कंज्यूमर में 1.12 प्रतिशत की बढ़त, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.96 प्रतिशत की बढ़त, आयशर मोटर्स में 0.96 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.
इसके अलावा, निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स को देखें तो इसमें सबसे ज़्यादा नुकसान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को हुआ, जिसमें 2.45 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद टेक महिंद्रा में 1.9 प्रतिशत की गिरावट, ओएनजीसी में 1.52 प्रतिशत की गिरावट, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 1.29 प्रतिशत की गिरावट, इटरनल में 1.1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

सेक्टरोल इंडेक्स

इसम मामूली गिरावट के बावजूद, कुछ सेक्टर के स्टॉक हरे निशान पर क्लोज़ हुए. इसमें सबसे ज़्यादा प्रॉफिट एफएमसीजी सेक्टर को हुआ, जिसमें 1.68 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. इसके बाद निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.43 प्रतिशत की बढ़त, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.41 प्रतिशत की बढ़त, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 0.22 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.

सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी इंडिया डिफेंस में देखने को मिली, जिसमें प्रॉफिट बुकिंग के कारण 1.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद निफ्टी मीडिया में 1.03 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी आईटी में 0.76 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी मेटल में 0.61 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.57 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

Source: Economic Times