Eureka Forbes ने सोमवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि कंपनी ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के साथ वैक्यूम क्लीनर पोर्टफोलियो के लिए करार किया है. होम एप्लायंसेज कंपनी Eureka Forbes ने भारत में अपने वैक्यूम क्लीनर पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत बनाने के लिए ये पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत डिक्सन टेक्नोलॉजीज की मैन्युफैक्चरिंग एक्सपर्टीज का लाभ उठाकर इंडियन कंज्यूमर्स के लिए नए और एडवांस वैक्यूम क्लीनर बनाए जाएंगे.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि लीडिंग हेल्थ और हाइजीन ब्रांड्स में से एक Eureka Forbes ने Dixon Technologies के साथ अपनी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है. Dixon, भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है.
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर सेगमेंट में विस्तार
कंपनी ने कहा कि यह पार्टनरशिप Eureka Forbes के वैक्यूम क्लीनर पोर्टफोलियो, विशेष रूप से रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर सेगमेंट में विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस साझेदारी के तहत डिक्सन टेक्नोलॉजीज, Eureka के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर का निर्माण, असेंबली और सप्लाई करेगी.
कंपनी ने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज के ISO सर्टिफाइड प्लांट यह सुनिश्चित करेंगे कि Eureka के वैक्यूम क्लीनर क्वालिटी, मजबूती और इनोवेशन के हाई स्टैंडर्ड को पूरा करें.
क्या बनाती है कंपनी
Eureka Forbes भारत की एक लीडिंग हेल्थ और हाइजीन कंपनी है जो घरेलू और व्यावसायिक उपयोग के लिए कई प्रकार के उत्पाद प्रदान करती है. इसके वॉटर प्यूरिफायर सेगमेंट में Aquaguard, Dr. Aquaguard और Aquasure जैसे ब्रांड्स शामिल हैं, जो RO, UV, UF, एक्टिव कॉपर और मिनरल गार्ड जैसी उन्नत तकनीकों से लैस होते हैं. वैक्यूम क्लीनर की बात करें तो कंपनी ड्राई, वेट एंड ड्राई, हैंडहेल्ड, रोबोटिक और कार वैक्यूम क्लीनर जैसे कई प्रकार के क्लीनिंग समाधान देती है. Forbes Robo सीरीज इसके रोबोटिक क्लीनर का प्रमुख उदाहरण है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर खबर लिखे जाने तक 2.64 फीसदी की तेजी के साथ 603.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 19.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC