Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन जहां हो सकती है बंपर कमाई, जानें दिग्गजों ने आज किस पर लगाया दांव

Top Options Trades For Today : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। फिलहाल बाजार सपाट कारोबार कर रहा रहा है। वैसे तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने डाबर, अंबर एंटरप्राइजेज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कैपिटल पर बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये।

AshishBahety.com के आशीष बहेती का धमाकेदार ऑप्शन

आशीष बहेती ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि डाबर (Dabur) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 515 की स्ट्राइक वाला कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 9 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 6 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 15 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

Jubilant Food Share Price: स्टॉक 2% ज्यादा टूटा, बिजनेस अपडेट पर बाजार निराश, सीएलएसए की अंडरपरफॉर्म रेटिंग

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का धमाकेदार ऑप्शन

मानस जायसवाल ने कहा कि आज गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इसमें ऑप्शन में ट्रेड करने में समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी का जुलाई महीने के 1260 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने की राय है। इसमें 34 रुपये के आस-पास खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 19 रुपये के स्तर पर लगाएं। इसमें टारगेट 65 रुपये का दिख सकता है।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का धमाकेदार ऑप्शन

चंदन तापड़िया ने कहा कि उन्हें ऑप्शन ट्रेड के लिहाज से अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसकी जुलाई के 7500 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 280 से 285 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 235 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। ये ऑप्शन 345 रुपये का टारगेट हासिल कर सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl