आज की बैठक के 5 अहम पहलू
IMG की बैठक संभव-सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारियों की इंटर-मिनिस्टरियल ग्रुप (IMG) बैठक आज हो सकती है. इसमें IDBI बैंक के SPA पर मंथन होगा.
SPA को मिल सकती है मंज़ूरी की राह
IMG के बाद यह मामला Core Group of Secretaries (CGD) के पास जाएगा, जो SPA की समीक्षा करेगा.
मंत्रियों की समिति से अंतिम मुहर
CGD के बाद मंत्रियों की उच्चस्तरीय समिति इस पर अंतिम फैसला लेगी. इसके बाद ही विनिवेश की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
जल्द आमंत्रित होंगे फाइनेंशियल बिड्स
SPA को आंतरिक मंज़ूरी मिलने के बाद सरकार IDBI बैंक के लिए फाइनेंशियल बोलियां (bids) आमंत्रित करेगी.
विनिवेश FY26 में पूरा होने की उम्मीद
वित्त मंत्री ने हाल ही में कहा है कि IDBI बैंक का विनिवेश वित्त वर्ष 2025-26 के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
क्या है IDBI बैंक डिसइन्वेस्टमेंट प्लान
सरकार और LIC की संयुक्त हिस्सेदारी वाली IDBI बैंक में सरकार रणनीतिक बिक्री करना चाहती है. इसमें प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी बढ़ाने और बैंक के संचालन को बेहतर बनाने का लक्ष्य है.
नज़र रखने लायक बातें:यह डील लंबे समय से अटकी थी, लेकिन अब प्रक्रिया अंतिम दौर में है.SPA को मंजूरी मिलते ही विनिवेश प्रक्रिया में तेज़ी आएगी.वित्त मंत्री के बयान से साफ है कि FY26 के भीतर डील पूरी करनी है
Source: CNBC