Aayush Wellness Share Price: आज के कारोबार में आयुष वेलनेस के शेयरों में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इसके शेयर अपर सर्किट के बाद 223.90 रुपये के लेवल पर ब्लाक हो गए। मार्केट मे भले ही कमजोरी के संकते दिख रहे हों, लेकिन इस स्टॉक पर निवेशक बुलिश रुख अपना रहे हैं। कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थित और हाल के राणनीतिक फैसलों ने निवेशकों को आकर्षित किया है। आयुष वेलनेस के शेयर बीते साल जुलाई में 16.81 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि आज यह 223.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानी, इस अवधि में निवेशकों को 1,232 प्रतिशत का भारी रिटर्न मिला है।
50 से ऊपर है PE रेश्यो
आयुष वेलनेस (Aayush Wellness) का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) रेश्यो पिछले चार क्वार्टर से 50 से ऊपर बना हुआ है। इस हाई P/E रेश्यो से पता चलता है कि निवेशक भविष्य में कंपनी से बड़ी कमाई की आस लगाए हुए हैं। आमतौर पर 50 से अधिक का पीई रेशियो यह संकेत देता है कि या तो शेयर की वैल्यूएशन बहुत अधिक है या फिर निवेशक कंपनी की ग्रोथ को लेकर बहुत उम्मीद लागाए हुए हैं। हालांकि, कुछ एनालिस्टों का कहना है कि आयुष वेलनेस का हाई PE सट्टेबाजी का पुट भी हो सकता है। ऐसे में कंपनी की कमाई में कोई कमी आई, तो शेयर प्राइस में भारी करेक्शन देखने को मिल सकता है।
ROE भी 50% से अधिक
वहीं, कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 51.07% है, जो सामान्य से बहुत अधिक है। आमतौर पर 20-25% के रेंज को अच्छा माना जाता है। इसके हाई ROE से यह पता चलता है कि कंपनी अपने शेयरधारकों के कैपिटल को अच्छे से इस्तेमाल कर रही है और जमकर मुनाफा कमा रही है। इससे निवेशक दांव लगा रहे हैं।
5 साल में 1 लाख बने 78 लाख
बता दें कि यह स्टॉक निवेशकों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जून 2020 में इसका शेयर प्राइस केवल 2.86 रुपये था, जबकि इसका मौजूदा शेयर प्राइस 223.90 रुपये है। 5 साल के लॉन्ग पीरिएड में आयुष वेलनेस के शेयरों ने निवेशकों को 7,728 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यानी, अगर किसी ने इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो, आज उसकी वैल्यू 78 लाख रुपये से अधिक हो गई होती।
2025 की शुरुआत में डगमगाया, लेकिन फिर बढ़ा भरोसा
हालिया रिटर्न की बात करें, तो पिछले एक वर्ष में इसने अपने इन्वेस्टर्स को 1,079 फीसदी का भारी मल्टीबैगर मुनाफा दिया है। हालांकि, जनवरी में इसने 51 प्रतिशत और मार्च में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी। लेकिन एक बार फिर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। पिछले एक महीने की अवधि में 10 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint