Stock Price Down: जनवरी से टूट रहा था शेयर- अब एक्सचेंज पर आया अपडेट और शेयर धड़ाम

एक हफ्ते में शेयर -5 फीसदी टूटा है. एक महीने में -10 फीसदी और एक साल में शेयर -19 फीसदी टूटा है.कंपनी का शेयर 7 जुलाई 2025 की सुबह 1,486.40 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 1,485.00 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर -5 फीसदी टूट गया. सालभर में एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी है. ये मार्च 2024 में 30.91 फीसदी थी. वहीं, मार्च 2025 में बढ़कर 33.25 फीसदी हो गई है. ये कंपनी Info Edge (India) Ltd, जो Naukri.com, 99acres और Jeevansathi जैसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की पैरेंट कंपनी है, ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के लिए अपनी ताज़ा परफॉर्मेंस अपडेट जारी की है. कंपनी ने इस तिमाही में 11.2% की सालाना बढ़त के साथ ₹644 करोड़ की बिलिंग्स दर्ज की हैं.

सेगमेंट वाइज ग्रोथ पर एक नजर- रिक्रूटमेंट बिजनेस (Naukri.com आदि),सालाना आधार पर बिलिंग्स में 9% की ग्रोथ,IT और BFSI सेक्टर में डिमांड स्थिर, लेकिन SME हायरिंग और टियर-2 शहरों से ग्रोथ बनी रही.
रियल एस्टेट बिजनेस (99acres)-साल-दर-साल 16% की ग्रोथ, सेगमेंट में सबसे तेज बढ़त है. हाउसिंग डिमांड बनी हुई है, खासकर मेट्रो और टियर-1 शहरों में है.

डेवलपर्स की डिजिटल मार्केटिंग स्पेंडिंग बढ़ी है.अन्य वर्टिकल्स (Jeevansathi, Shiksha आदि)-इन सेगमेंट्स की डिटेल्स नहीं दी गई हैं, लेकिन कंपनी इनकी रीस्ट्रक्चरिंग और ऑप्टिमाइजेशन में लगी हुई है
Info Edge का कोर बिजनेस – हायरिंग और प्रॉपर्टी लिस्टिंग – अब भी स्थिर डिमांड पर टिका है.कंपनी ने सुधार के संकेत दिए हैं, लेकिन ग्रोथ रफ्तार अब धीरे-धीरे लौट रही है.FY26 में बेहतर फेस्टिव सीजन और रोजगार बाजार में सुधार से आगे और रिकवरी की उम्मीद है.
Info Edge ने Q1FY26 में स्थिर और पॉजिटिव ग्रोथ दिखाई है. हालांकि हायरिंग की ग्रोथ थोड़ी सीमित रही, लेकिन रियल एस्टेट बिजनेस ने अच्छे संकेत दिए हैं. आने वाले महीनों में कंपनी की परफॉर्मेंस इंडियन जॉब मार्केट और हाउसिंग डिमांड पर निर्भर करेगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC