Cedaar Textile IPO Listing: 15% के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ शेयर, निवेशकों को घाटा, ₹113 तक आया भाव

Cedaar Textile IPO listing: सीडर टेक्सटाइल के शेयर सोमवार 7 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 15 फीसदी के घाटे के साथ लिस्ट हुए। यार्न बनाने वाली इस कंपनी के शेयर एक्सचेंज पर 119 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 140 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 15 फीसदी कम है। इसके चलते आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर घाटा उठाना पड़ा। सीडर टेक्सटाइल के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी गिरावट जारी रही और ये कारोबार के दौरान ₹113.05 तक गिर गए, जो कि इश्यू प्राइस से करीब 27 रुपये या 19.25% नीचे है।

ग्रे मार्केट के उम्मीदों से कमजोर लिस्टिंग

सीडार टेक्सटाइल की लिस्टिंग बाजार की उम्मीदों से काफी कमजोर रही। लिस्टिंग से पहले इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 10 रुपये यानी लगभग 7% प्रीमियम दिखा रहा था। निवेशकों को उम्मीद थी कि शेयर इश्यू प्राइस से ऊपर लिस्ट होगा, लेकिन हकीकत में उन्हें घाटा झेलना पड़ा।

IPO सब्सक्रिप्शन में दिखा था निवेशकों का भरोसा

हालांकि, सीडार टेक्सटाइल के IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह इश्यू 12.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 9.73 गुना सब्सक्राइब हुआ, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा 5.04 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 37.88 गुना बुक हुआ था।

यह ₹60.90 करोड़ का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था, जो 2 जुलाई को बंद हुआ और 3 जुलाई को इसका अलॉटमेंट फाइनल किया गया। निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयर 4 जुलाई को क्रेडिट कर दिए गए। IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मशीनरी के आधुनिकीकरण (₹17 करोड़), वर्किंग कैपिटल जरूरतों (₹24.90 करोड़), सोलर पावर इंस्टॉलेशन (₹8 करोड़) और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

2020 में स्थापित सीडर टेक्सटाइल्स एक यार्न निर्माता कंपनी है, जो मेलांज, टॉप-डाइड और फैंसी ग्रे यार्न बनाती है। इसके उत्पाद घरेलू टेक्सटाइल, वोवन फैब्रिक और होजरी इंडस्ट्री में उपयोग किए जाते हैं। कंपनी के पास 583 कर्मचारियों की टीम है और इसका ग्राहक आधार घरेलू व निर्यात दोनों बाजारों में फैला हुआ है।

FY24 में कंपनी की आय ₹191 करोड़ रही, जो FY22 के ₹220 करोड़ से कम है। इस दौरान शुद्ध मुनाफा ₹11.05 करोड़ रहा।

यह भी पढ़ें- Pushpa Jewellers IPO Listing: अपर सर्किट, फिर भी 20% घाटे में IPO निवेशक, ऐसी है कारोबारी सेहत

Source: MoneyControl