Q1 में इस स्मॉलकैप ज्वेलरी कंपनी का रेवेन्यू 28% से बढ़ा, ऊपर से खोला 9 शोरूम, आज हैवी बाइंग से शेयर 4% चढ़ा

नई दिल्ली: ज्वेलरी सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली सेंको गोल्ड लिमिटेड कंपनी का शेयर सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। मार्केट ओपन होते ही शेयर 4.26% की तेजी के साथ ट्रेड करते हुए 365 रुपए के लेवल को टच कर लिया है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 349 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ था। सेंको गोल्ड शेयर में आज की तेजी की मुख्य वजह कंपनी के FY26 के जून क्वार्टर के शानदार बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है।

सेंको गोल्ड कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2026 का पहले क्वार्टर का बिजनेस परफॉर्मेंस शानदार रहा है कंपनी का रिटेल रेवेन्यू सालाना आधार पर 24% से बढ़कर के और टोटल रेवेन्यू 28% से बढ़कर के रिपोर्ट हुआ है। इन दोनों सेगमेंट में आई बढ़त के पीछे की मुख्य वजह देश के फेस्टिवल सीजन के चलते बढ़ी हुई मांग और कंपनी के द्वारा लगातार रिटेल फुटप्रिंट में बढ़ोतरी को माना जा रहा है।
सेंको गोल्ड कंपनी जिसका मार्केट कैप 5727 करोड़ रुपए है। कंपनी के अनुसार अक्षय तृतीया, पोइला बैशाख, बैसाखी, बिहू और रामनवमी जैसे फेस्टिवल की वजह से सोने का उपभोग तेजी से बढ़ा है। जिसका फायदा कंपनी को मिला है।

3 महीने में 9 शोरूम

सेंको गोल्ड कंपनी इस समय आक्रामक ग्रोथ स्ट्रेटजी का पालन कर रही है फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के दौरान कंपनी ने सेंको गोल्ड गोल्ड कंपनी के 9 नए शोरूम को लांच किया है। सेंको गोल्ड कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2026 के अंत तक 20 नए शोरूम लॉन्च करने के टारगेट के साथ आगे बढ़ रही है। इस प्रकार कंपनी की टोटल ज्वैलरी स्टोर अकाउंट 179 के लेवल पर पहुंच गई है।

गोल्ड का भाव महंगा होने के बावजूद डिमांड मजबूत

जून क्वार्टर के दौरान प्रति 10 ग्राम गोल्ड की घरेलू कीमतें 86900 रुपए और 101000 के बीच में रही है। जो सालाना आधार पर 32% की बढ़त को और तिमाही दर तिमाही के आधार पर 5% की बढ़त को दिखा रहा है। गोल्ड की कीमतों में इस तेजी की मुख्य वजह ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक में बनी हुई अनिश्चिता की वजह से देखने को मिला है इसके अलावा दुनिया भर की सेंट्रल बैंक ने पिछले कुछ समय में गोल्ड की खरीदारी कर रहे है। जिससे मार्केट में गोल्ड का भाव बढ़ा है। इसके बावजूद डोमेस्टिक बाजार में गोल्ड के लिए मजबूत डिमांड देखी जा रही है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times