Brokerage reports: दुनिया के बड़ी ब्रोकरेज हाउस रिपोर्ट के बाद इन 10 शेयरों में भारी उठा-पटक रह सकती है

बाजार के जानकारों और ब्रोकरेज हाउसों की ताजा रिपोर्ट्स में कई बड़े शेयरों को लेकर अहम राय सामने आई है. कुछ कंपनियों को ‘Buy’ कॉल मिला है तो कुछ में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. यहां हम आपको बताते हैं IGL, Zomato, Jubilant FoodWorks, IndusInd Bank, Nykaa, Godrej Consumer, Tech Mahindra, Trent और Nuvama पर क्या है ब्रोकरेज हाउसों की राय — बेहद आसान शब्दों

1 IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) पर Citi की रिपोर्ट
रेटिंग: Buy (खरीदें)
नया टारगेट: ₹270 प्रति शेयर

Citi ने माना है कि आने वाले सालों में कंपनी का EBITDA मार्जिन (कमाई की मार्जिन) बढ़कर ₹7–7.5 प्रति SCM हो सकता है, जो पहले ₹6.5–7/SCM माना जा रहा था.वजह है कि सरकार ने गैस ट्रांसपोर्टेशन के चार्जेस में बदलाव किया है – अब 3 ज़ोन की जगह 2 ज़ोन सिस्टम होगा, जिससे IGL जैसे कंपनियों को फायदा मिलेगा.
2. Eternal (Zomato की सब्सिडियरी) पर Morgan Stanley
रेटिंग: Overweight (पॉजिटिव रुख)
टारगेट: ₹320 प्रति शेयर
कंपनी ने Aditya Mangla को फूड डिलीवरी बिजनेस का CEO बनाया है.Aditya 2021 से कंपनी में हैं और पहले इस यूनिट के प्रोडक्ट हेड थे.हालांकि सीनियर लेवल बदलावों से बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है.रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि Zomato ने पिछले 4 सालों में लगातार मार्केट शेयर बढ़ाया है.
3. Jubilant Food पर दो राय
Morgan Stanley ने
रेटिंग: Overweight
टारगेट: ₹781
Q1 की कमाई सालाना आधार पर 18% बढ़ी है, और 11.6% की Like-For-Like (LFL) Growth रही जो अनुमान से बेहतर है.
CLSA ने
रेटिंग: Underperform
टारगेट: ₹519
रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में प्रदर्शन ठीक रहा लेकिन Domino’s Turkey में -2.2% की गिरावट ने कुल नतीजों को थोड़ा नीचे खींचा.CLSA को चिंता है कि क्या हाई ग्रोथ मार्जिन में बदल पाएगी.
4. IndusInd Bank पर दो राय
Morgan Stanley:
रेटिंग: Underweight
टारगेट: ₹750
बैंक के लोन में लगातार गिरावट दिखी है – खासकर कॉरपोरेट लोन में 14% की सालाना गिरावट.नया CEO कौन होगा इसको लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है.
Jefferies:
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹920
उनका मानना है कि डिपॉजिट्स भले थोड़े गिरे हों, लेकिन बैंक की स्थिति स्थिर है.India Ratings ने नेगेटिव वॉच हटा दी है, जो एक पॉजिटिव सिग्नल है.
5. Tech Mahindra पर Jefferies
रेटिंग: Underperform

टारगेट: ₹1,430
कंपनी का FY27 तक 15% मार्जिन टारगेट बहुत ज्यादा आशावादी माना गया है.इसके लिए कर्मचारियों की लागत को बेहद कम बढ़ाना होगा, जो मुश्किल लग रहा है.
6. HDFC Bank पर Jefferies
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹2,340
Q1 में बैंक की Loan Growth सेक्टर एवरेज की ओर लौट रही है, जो अच्छा संकेत है.LDR रेशियो भी सुधरा है, जो बैंक की बैलेंस शीट के लिए फायदेमंद है.
7. Nykaa पर दो राय
Nomura:
रेटिंग: Neutral
टारगेट: ₹216
Q1 की कमाई उम्मीद के मुताबिक रही लेकिन पूरे साल की तुलना में थोड़ी कमजोर रह सकती है.
CLSA: रेटिंग: Outperform, टारगेट: ₹229
रिपोर्ट में कहा गया कि GMV ग्रोथ मिड-ट्वेंटीज़ में रही और फैशन बिजनेस भी उम्मीद से बेहतर रहा.ब्यूटी बिजनेस थोड़ा प्रभावित हुआ लेकिन लंबी अवधि में मजबूती बनी रहेगी.
8. Godrej Consumer पर दो राय
HSBC
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹1,420
भारत में सेल्स ग्रोथ अच्छी रही और H2FY26 में मार्जिन सुधरने की उम्मीद है.
CLSA:
रेटिंग: Underperform
टारगेट: ₹1,062
Q1 में ग्रोथ थोड़ी कमजोर रही और रिपोर्ट में कहा गया कि इनवेस्टर्स की उम्मीदें बहुत ज्यादा हो सकती हैं.
9. Jane Street पर SEBI एक्शन से Capital Markets पर असर (Jefferies)
Jane Street पर SEBI की रोक से गवर्नेंस पर ध्यान बढ़ेगा.इसका असर ट्रेडिंग वॉल्यूम पर पड़ेगा, खासकर ऑप्शन मार्केट में.BSE पर असर कम होगा लेकिन Nuvama पर ज्यादा असर पड़ सकता है क्योंकि वो Jane Street की लोकल ट्रेडिंग पार्टनर थी.
10. Trent पर Bernstein
रेटिंग: Outperform
टारगेट: ₹6,500
Q1 में 20% सालाना ग्रोथ दर्ज की गई.हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि ये ग्रोथ नॉर्मल ट्रेंड नहीं है और शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव रह सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC