Travel Food Services IPO: आज खुलेगा ₹2,000 करोड़ का नया आईपीओ, पैसा लगाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें

Travel Food Services IPO: आज शेयर बाजार Travel Food Services का आईपीओ खुलने जा रहा है. ये भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट्स पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) और लाउंज का ऑपरेशन करने वाली कंपनी है. IPO आज यानी 7 जुलाई से खुल गया है और 9 जुलाई तक खुला रहेगा.

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने IPO के खुलने से पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से लगभग ₹600 करोड़ जुटाए हैं. इसमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, बड़ौदा BNP पारिबा, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं.
SBI सिक्योरिटीज ने निवेशकों को इस IPO में कट-ऑफ प्राइस पर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी भारत के प्रमुख एयरपोर्ट टर्मिनलों में 49% हिस्सेदारी रखती है और ग्रेटर नोएडा तथा नवी मुंबई के नए एयरपोर्ट्स पर भी कॉनसेशन जीते हैं. कंपनी के पास थर्ड पार्टी और इन-हाउस QSR ब्रांड्स का अच्छा मिक्सचर है.

IPO की कीमत और लॉट साइज
कंपनी ने निवेशकों के लिए ₹1,045 से ₹1,100 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक कम से कम 13 शेयरों के लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो लगभग ₹14,300 का निवेश होगा.
कंपनी का बिजनेस और प्रदर्शन
Travel Food Services भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट फूड और लाउंज सेवा प्रदाता कंपनी है. कारोबारी साल 2025 में कंपनी का मुनाफा 27.4% बढ़कर ₹379.7 करोड़ और कमाई 21% बढ़कर ₹1,687.7 करोड़ हो गई है. कंपनी के पास भारत और मलेशिया में कुल 442 ट्रैवल QSR आउटलेट्स और 37 लाउंज हैं.

IPO से जुड़ी जरूरी डिटेल्स
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर कपूर फैमिली ट्रस्ट 2,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इस वजह से कंपनी को IPO से कोई पैसा नहीं मिलेगा. IPO के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 100% से घटकर 86% हो जाएगी.
कंपनी की ताकत

  • एयरपोर्ट ऑपरेटरों और QSR ब्रांड्स के साथ मजबूत साझेदारी
  • कंपनी की बिना कर्ज के मजबूत बैलेंस शीट
  • 93% कॉन्ट्रैक्ट रिटेंशन रेट
  • तेजी से बढ़ता ट्रैवल सेक्टर

निवेशकों के लिए सलाह
अगर आप एयरपोर्ट्स पर फूड और लाउंज बिजनेस में विश्वास रखते हैं, तो यह IPO आपके लिए अच्छा अवसर हो सकता है. हालांकि, निवेश से पहले कंपनी की कारोबारी स्थिति और बाजार की स्थिति को ध्यान से समझना जरूरी है.
आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • IPO खुलने की तारीख: 7 जुलाई 2025
  • IPO बंद होने की तारीख: 9 जुलाई 2025
  • शेयर आवंटन की तारीख: 10 जुलाई 2025
  • शेयरों की लिस्टिंग: 14 जुलाई 2025 (BSE और NSE पर)

यह IPO भारत के तेजी से बढ़ते ट्रैवल और फूड सर्विस सेक्टर में निवेश का एक अच्छा मौका है. निवेश से पहले पूरी जानकारी लेकर समझदारी से फैसला लें.

Source: CNBC