Aaj Sone ka bhaav: सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। ICICI बैंक की ग्लोबल मार्केट्स रिपोर्ट के मुताबिक, सोना इन दिनों निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है। बाजार की अस्थिरता और बढ़ते रिस्क के चलते लोग सोने को ‘सेफ इन्वेस्टमेंट’ मान रहे हैं।
2025 में अब तक सोने की कीमतों में 31% का उछाल आया है और इसने 16 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 2005 में ₹7,638 प्रति 10 ग्राम था जो अब ₹1 लाख के पास पहुंच चुका है।
चांदी की चमक भी बरकरार
सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी भी पीछे नहीं है। पिछले 3 हफ्तों से इसकी कीमत ₹1 लाख प्रति किलो से ऊपर बनी हुई है। पिछले 20 सालों में चांदी ने 668.84% का रिटर्न दिया है।
7 जुलाई को क्या है सोने-चांदी का रेट?
7 जुलाई सुबह 7:20 बजे तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, MCX गोल्ड इंडेक्स ₹96,988 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। वहीं MCX सिल्वर की कीमत ₹1,08,438 प्रति किलो रही।
भारतीय बुलियन एसोसिएशन (IBA) की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के अनुसार, 24 कैरेट शुद्ध सोना ₹97,310 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹89,201 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं Silver 999 Fine की कीमत ₹1,08,520 प्रति किलो दर्ज की गई है।
चलिए जानते हैं आज यानी 7 जुलाई को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में क्या है सोने-चांदी का भाव।
क्या निवेश के लिए सही वक्त है?
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने-चांदी जैसी कीमती धातुएं, डॉलर की कमजोरी, जियोपॉलिटिकल टेंशन, और बाजार में उतार-चढ़ाव के समय में सुरक्षा कवच का काम करती हैं। अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट सोच रहे हैं, तो अब भी मौका है, लेकिन किसी भी फैसले से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint