Stock Market Live Updates: पिछले हफ्ते शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़ोतरी हासिल की। इसकी मुख्य वजह ट्रंप टैरिफ डेडलाइन से पहले भारत-अमेरिका व्यापार समझौता की खबरें रहीं। शुक्रवार को सेंसेक्स 193.42 अंक या 0.23% की बढ़ोतरी के साथ 83,432.89 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 55.71 अंक या 0.22% के उछाल के साथ 25,461 के लेवल पर बंद हुआ।
वहीं, इस सप्ताह निवेशकों का फोकस भारत-अमेरिका समझौता, वित्त साल 2026 की पहली तिमाही के नतीजे, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक और अन्य माइक्रोइकोनॉमी डेटा, जो शॉर्ट टर्म में शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे।
गिफ्ट निफ्टी ने दिया शुरुआत के संकेत
सोमवार को गिफ्ट निफ्टी में मामूली उछाल दर्ज किया गया है। यह NSE IX पर 19.50 अंक या 0.08 की बढ़ोतरी के साथ 25,546.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज के कारोबार के लिए सुस्त शुरुआत की उम्मीद है।
अमेरिकी बाजार का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई। Dow Jones 0.32% अंक टूटा, जबकि S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक क्रमश: 0.39% और 0.42% गिरे। पिछले हफ्ते के दौरान S&P 500 इंडेक्स ने 1.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की, जबकि नैस्डैक 1.62 प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा, Dow Jones में 2.3 प्रतिशत का उछाल आया है।
Source: Mint