नीचे बताए गए 10 पेनी स्टॉक्स ने बीते 12 महीनों में 29% से लेकर 739% तक की चौंकाने वाली बढ़त दर्ज की है।
1) Pro Fin Capital Services: 739% का बंपर रिटर्न
इस स्टॉक ने निवेशकों को सबसे ज्यादा चौंकाया है। एक साल पहले 1 रुपये के करीब ट्रेड हो रहा यह शेयर अब 8.38 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। यानी 739% का उछाल।
2) Padam Cotton Yarns. 317% की शानदार छलांग
कॉटन यार्न इंडस्ट्री से जुड़ी यह कंपनी 5.24 रुपये पर ट्रेड कर रही है, जबकि एक साल पहले यह 1.25 रुपये के आस-पास थी। बीते साल में इस स्टॉक ने 317% का रिटर्न दिया, जो टेक्सटाइल सेक्टर में सबसे शानदार परफॉर्मेंस में गिना जा सकता है।
3) Kretto Syscon: 167% की मजबूत ग्रोथ
2.10 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा यह शेयर एक साल पहले 0.79 रुपये के आसपास था। यह कंपनी धीरे-धीरे निवेशकों के रडार पर आ रही है। इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है।
4) Welcure Drugs & Pharmaceuticals: 112% का रिटर्न
फार्मा सेक्टर की यह कंपनी 12.28 रुपये तक पहुंच चुकी है। निवेशकों ने इस शेयर को जमकर खरीदा है और इसका रिटर्न 112% रहा है। कोविड के बाद से फार्मा सेक्टर में रुचि लगातार बनी हुई है और इसका फायदा Welcure को मिला।
5) Leading Leasing Finance: 92% की वृद्धि
5.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा यह स्टॉक फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर से जुड़ा है। एक साल में इसने लगभग 92% का रिटर्न दिया है।
6) Sellwin Traders: 66% का फायदा
ट्रेडिंग सेक्टर से जुड़ी Sellwin Traders का शेयर 6.75 रुपये तक पहुंचा है। इसमें 66% का उछाल देखा गया है। बाजार में इसकी लो-कॉस्ट और हाई-वोल्यूम रणनीति ने निवेशकों को आकर्षित किया।
7) Saptak Chem And Business: 51% की स्थिर बढ़त
4.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा इस स्टॉक ने 51% की ग्रोथ दी है, जो कम रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए बेहतर संकेत है।
8) Sattva Sukun Lifecare: 39% की उछाल
इस कंपनी का शेयर 0.97 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 1 रुपये से भी कम में मिलने वाला यह स्टॉक एक साल में 39% की बढ़त देने में सफल रहा है।
9) Gilada Finance & Investments: 29% का ठोस रिटर्न
12.88 रुपये के मौजूदा भाव पर ट्रेड हो रही यह कंपनी फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी है। कंपनी की प्रगति और मार्केट में बढ़ती दिलचस्पी ने इसे 29% का रिटर्न दिलवाया है।
10) Excel Realty N Infra: 29% की ग्रोथ
इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी सेक्टर की यह कंपनी 0.90 रुपये पर ट्रेड हो रही है। 1 रुपये से कम कीमत के बावजूद इसने 29% का रिटर्न दिया है, जो छोटे निवेशकों के लिए उत्साहजनक है।
इन सभी स्टॉक्स में निवेश से पहले सही रिसर्च, फाइनेंशियल एनालिसिस और जोखिम प्रबंधन जरूरी है। पेनी स्टॉक्स में बड़ा मुनाफा है, लेकिन खतरे भी उसी स्तर पर मौजूद रहते हैं।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
Source: Economic Times