5 साल में 245% का रिटर्न, इस मल्टीबैगर स्मॉल कैप कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट किया घोषित, जानिए तारीख

स्मॉल-कैप कंपनी भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल (इंडिया) ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी के बोर्ड ने 26 मई को FY25 के लिए 1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1% ( 0.01 प्रति शेयर) फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। यह डिविडेंड 30 जुलाई 2025 को होने वाली 17वीं AGM (वार्षिक आम बैठक) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

कब मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बुधवार, 23 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी अगर AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इस तारीख तक जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। यह जानकारी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) के रिकॉर्ड्स के आधार पर तय होगी।

बीते वर्षों में शेयर की चाल कैसी रही?

भाटिया कम्युनिकेशंस का शेयर पिछले पांच सालों में 245% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। हालांकि, हाल के महीनों में इसमें गिरावट देखी गई है। इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर 19% गिर चुका है।

पिछले साल 52 हफ्तों में शेयर ने 36 का उच्चतम स्तर 23 सितंबर को छुआ था, जबकि 19.60 का न्यूनतम स्तर 10 जुलाई को देखा गया था।

Source: Mint