स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाने वाली कंपनी Allied Engineering Works ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है. कंपनी जल्द ही अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी में है. Allied Engineering से पहले स्मॉर्ट मीटर स्पेस में Genus Power Infrastructures, HPL Electric and Power, Secure Meters, Avon Meters, और Capital Power Systems. लिस्टेड हैं.
IPO का प्लान
- इस IPO में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.
- कंपनी के प्रमोटर आशुतोष गोयल 75 लाख शेयरों की बिक्री (ऑफर-फॉर-सेल) करेंगे.
- कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 80 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा हुआ, तो नए शेयरों का आकार कम हो सकता है.
IPO से मिले पैसों का कहां इस्तेमाल?
- 116.75 करोड़ रुपये कुंडली प्लांट में स्मार्ट गैस मीटर, वाटर मीटर और IoT सॉल्यूशन्स के लिए खर्च होंगे.
- 99.71 करोड़ रुपये राय प्लांट में स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर बनाने के लिए लगाए जाएंगे.
- 120 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए रखे जाएंगे.
- बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में इस्तेमाल होगी.
कंपनी का कारोबार और उपलब्धियां
Allied Engineering Works ने अब तक 29.2 लाख स्मार्ट एनर्जी मीटर की आपूर्ति की है. ये मीटर आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 13 AMISP और 1 यूटिलिटी को सप्लाई किए गए हैं. क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में लगे कुल स्मार्ट मीटरों का लगभग 10% हिस्सा है.
इस IPO को एक्सिस कैपिटल और IIFL कैपिटल सर्विसेज मैनेज कर रहे हैं.एलायड इंजीनियरिंग का यह IPO निवेशकों के लिए स्मार्ट मीटर उद्योग में बढ़ती मांग का लाभ उठाने का एक मौका हो सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC