Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार, 7 जुलाई को 17 स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की खास नजर रहेगी। ताजा कारोबारी आंकड़े, बड़े ऑर्डर, मुनाफे के अनुमान और रेगुलेटरी अपडेट्स के चलते 17 स्टॉक्स खास फोकस में रहेंगे। इनमें बैंकों से लेकर मेटल, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां शामिल हैं।
कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। रिटेल रेवेन्यू में सालाना 24% की वृद्धि और कुल रेवेन्यू में लगभग 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह ग्रोथ खासकर क्षेत्रीय त्योहारों के दौरान उपभोक्ता मांग में तेजी और रिटेल विस्तार पर फोकस की वजह से आई है।
बैंक ने FY26 की पहली तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है। कुल कारोबार 8% सालाना बढ़कर ₹5.08 लाख करोड़ रहा। इसमें ₹2.12 लाख करोड़ का नेट एडवांस है, जिसमें 9% सालाना ग्रोथ हुई है। वहीं, 7% सालाना ग्रोथ के ₹2.97 लाख करोड़ का डिपॉजिट शामिल हैं।
कंपनी को अपोलो ग्रीन एनर्जी से ₹913 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जो उसकी मौजूदा मार्केट कैप ₹866 करोड़ से भी अधिक है। यह परियोजना गुजरात में 200 मेगावॉट का ग्रिड-कनेक्टेड सोलर PV प्रोजेक्ट स्थापित करने से जुड़ी है।
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी को जाजपुर के माइनिंग डिप्टी डायरेक्टर से एक डिमांड लेटर मिला है, जो उसके सुकींदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिज डिस्पैच में कमी से जुड़ा है। यह मांग माइन डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन एग्रीमेंट के चौथे वर्ष (23 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2024 तक) से संबंधित है।
कंपनी अपनी दो अनलिस्टेड इकाइयों- बॉश चेसिस सिस्टम्स और बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को अपनी लिस्टेड भारतीय शाखा में मर्ज करने की संभावनाएं तलाश रही है। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि SEBI नियमों के तहत फिलहाल कोई खुलासा करने लायक सूचना मौजूद नहीं है।
सरकार के मालिकाना हक वाले बैंक ने FY26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 10.3% की वृद्धि के साथ ₹15.05 लाख करोड़ का कुल कारोबार दर्ज किया, जो पिछली साल की समान अवधि में ₹13.65 लाख करोड़ था।
दिग्गज FMCG कंपनी ने कहा है कि Q1 FY26 का प्रदर्शन मिलाजुला रहने की उम्मीद है। होम, पर्सनल केयर और हेल्थकेयर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ के संकेत हैं, लेकिन बेवरेज कैटेगरी पर बेमौसम बारिश और गर्मी का सीजन ज्यादा न खिंचने का असर पड़ सकता है।
Godrej Consumer Products Ltd
गोदरेज कंज्यूमर ने कहा है कि Q1 FY26 में कंपनी को डबल डिजिट कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। यह हाई सिंगल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ से सपोर्टेड होगी। स्टैंडअलोन कारोबार में मिड-सिंगल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ और हाई सिंगल-डिजिट वैल्यू ग्रोथ की उम्मीद है।
बैंक ने जून तिमाही में एडवांसेज और डिपॉजिट्स दोनों में गिरावट दर्ज की है। नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 3.9% और तिमाही आधार पर 3.1% घटकर ₹3.34 लाख करोड़ पर आ गए हैं। डिपॉजिट्स भी सालाना 0.3% और तिमाही 3.3% घटकर ₹3.97 लाख करोड़ रह गए।
Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL)
सरकारी रेल कंपनी RVNL ने साउथ सेंट्रल रेलवे से ₹143 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया है। इससे पहले 30 जून को यह ₹213.22 करोड़ की परियोजना में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही थी। FY25 का प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन FY26 के लिए ₹20,000–₹22,000 करोड़ की रेवेन्यू गाइडेंस दोहराई गई है।
Q1 FY26 में कंपनी के स्टेनलेस स्टील व एल्युमिनियम फॉयल सेगमेंट की वॉल्यूम्स में क्रमशः 18% और 3% की तिमाही गिरावट आई है। हालांकि, एवरेज रियलाइजेशन में क्रमशः 8% और 4% की बढ़ोतरी से आंशिक राहत मिली।
दिगग्ज सीमेंट कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह CCI की सीमेंट कार्टेल जांच के दायरे में नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावे किए गए, उन्हें खारिज करते हुए अल्ट्राटेक ने कहा कि न तो कोई नोटिस मिला है और न ही कोई आदेश। इसकी सहयोगी कंपनी इंडिया सीमेंट्स इस मामले से अलग तरीके से निपट रही है।
बैंक ने जून 2025 में समाप्त तिमाही में 8.6% की सालाना वृद्धि के साथ ₹22,698 करोड़ के डिपॉजिट्स दर्ज किए हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹20,887 करोड़ थे।
कंपनी ने कर्नाटक के तुमकुरु जिले में मशीन टूल्स पार्क में 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। यह विस्तार की रणनीति का हिस्सा है और इसे आंतरिक फंड्स या कर्ज से फाइनेंस किया जाएगा।
शिल्पा मेडिकेयर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई Shilpa Pharma Lifesciences Ltd (Unit-1) ने ब्राजील की नियामक संस्था ANVISA की GMP जांच सफलतापूर्वक पास की है।
Mahindra Lifespace Developers Ltd
कंपनी ने पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में स्थित अपने प्रोजेक्ट महिंद्रा सिटाडेल में एक नया टावर लॉन्च किया है। इसमें प्रीमियम 1BHK घर शामिल हैं, जो युवाओं, न्यूक्लियर फैमिलीज़ और पहले बार घर खरीदने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।
सरकार के मालिकाना हक वाली इंजीनियरिंग कंपनी ने करीब $6.23 मिलियन के दो अलग-अलग एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल किए हैं।
Source: MoneyControl