दर्जनों देशों पर टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से घोषित रेसिक्रोकल टैरिफ की 90 दिन की सस्पेंशन 9 जुलाई को खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि ट्रेड पर बातचीत के दौरान सकारात्मक परिणाम से बाजार की धारणा में और सुधार हो सकता है. 9 जुलाई को भारत सहित दर्जनों देशों पर लगाए गए ट्रंप टैरिफ की 90 दिन की सस्पेंशन खत्म हो रही है. बताते चलें कि अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 26 फीसदी का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की गई है.
तिमाही नतीजों का बाजार पर असर
विशेषज्ञों का कहना है कि इसके अलावा, आईटी दिग्गज टीसीएस (TCS) के पहली तिमाही के नतीजे और विदेशी फंड की चाल भी दलाल स्ट्रीट पर धारणा को प्रभावित करेगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के SVP (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि यह हफ्ता न सिर्फ भारतीय बाजारों (Indian Stock Market) के लिए, बल्कि वैश्विक इक्विटी के लिए भी महत्वपूर्ण है. US Tariff की 90 दिन की सस्पेंशन 9 जुलाई को खत्म हो रही है जो वैश्विक व्यापार गतिशीलता को आकार दे सकता है. निवेशक उसी दिन जारी होने वाले अमेरिकी FOMC (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) के मिनट्स पर भी बारीकी से नजर रखेंगे.
Crude Oil, Rupee Dollar, Quarterly Results का असर!
उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर, ध्यान कॉर्पोरेट आय पर केंद्रित होगा, जहां आईटी प्रमुख टीसीएस और रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) उन प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं जो अपने तिमाही परिणामों की रिपोर्ट करेंगी, जो पहली तिमाही के आय सत्र की दिशा तय करेगी. इस हफ्ते निवेशकों की नजर वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Crude Oil Price) की चाल और रुपया डॉलर (Rupee Dollar) के रुख पर भी रहेगी.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से सकारात्मक परिणाम बाजार की धारणा को और बेहतर कर सकता है, विशेष रूप से आईटी, फार्मा और ऑटो जैसे सेक्टर्स को लाभ पहुंचा सकता है. वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड (वेल्थ मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कुल मिलाकर, हमारा अनुमान है कि भारत-अमेरिका व्यापार (India America Business) समझौते पर स्पष्टता की प्रतीक्षा में बाजार कंसोलिडेशन मोड में रहेगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC