SEBI: बाजार में हेरफेर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, जेन स्ट्रीट पर कार्रवाई के बाद बोले सेबी चीफ

Sebi chief says Market manipulation is not going to be tolerated: भारतीय शेयर बाजार में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने को लेकर सेबी अब और सख्त हो गया है. न्यूयॉर्क स्थित हेज फंड जेन स्ट्रीट पर कार्रवाई के ठीक अगले दिन, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने साफ शब्दों में कह दिया है कि बाजार में किसी भी तरह की हेरफेर की कोशिश अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह बयान उन निवेशकों और संस्थाओं के लिए कड़ा संकेत है जो बाजार में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करते हैं.

शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि बाजार की निगरानी को और तेज कर दिया गया है. वे मुंबई में बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह बयान उस समय आया है जब एक दिन पहले ही सेबी ने अमेरिकी हेज फंड ‘जेन स्ट्रीट’ के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी किया था, जिसमें कथित रूप से बाजार में गड़बड़ी करने का आरोप है.

Also read : Warren Buffett: बफेट जिस सेलिंग स्ट्रैटेजी से कमाते हैं करोड़ों, उसे 90% भारतीय निवेशक कर देते हैं नजरअंदाज

जब उनसे पूछा गया कि क्या अन्य विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के खिलाफ भी ऐसे ही पैटर्न देखे गए हैं, तो पांडेय ने दो टूक कहा – “मैं बस इतना कह सकता हूं कि बाजार में हेरफेर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” सेबी का यह सख्त रुख यह दर्शाता है कि वह बाजार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है. माना जा रहा है कि यह कदम निवेशकों में भरोसा बनाए रखने और बाजार में अनुशासन लाने की दिशा में एक अहम संदेश है.

Source: Financial Express