Q1 Update: इस प्राइवेट बैंक के गोल्ड लोन में जबरदस्त उछाल- जारी किया जून तिमाही का बिजनेस अपडेट

धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड (Dhanlaxmi Bank Ltd) ने शनिवार को जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि टोटल बिजनेस में 15.8 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बैंक का कुल कारोबार अब 29,054 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एडवांसेस और डिपॉजिट्स में अच्छी ग्रोथ के चलते संभव हुआ.

बैक ने कहा कि जून तिमाही में ग्रॉस एडवांसेस सालाना आधार पर 17.3 फीसदी बढ़कर 12,484 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल इस तिमाही में 10,643 करोड़ रुपये . बैंक ने कहा कि इसमें गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ने सबसे ज्यादा योगदान दिया, जो 28.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,039 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह बैंक की प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर बनी हुई है.

डिपॉजिट 14.7 फीसदी बढ़ा

बैंक का टोटल डिपॉजिट 14.7 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 16,570 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं करंट और सेविंग्स अकाउंट (CASA) डिपॉजिट 3.8 फीसदी बढ़कर 4,675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. त्रिशूर बेस्ड इस प्राइवेट बैंक ने कहा कि ये आंकड़े प्रोविजनल हैं और ऑडिट समीक्षा के अधीन हैं. धनलक्ष्मी बैंक फिलहाल सिक्योर लेंडिंग पर फोकस कर रहा है और एसेट क्वालिटी बनाए रखने की दिशा में काम कर रहा है. गोल्ड लोन में मजबूत ग्रोथ ग्रामीण और रिटेल डिमांड में लगातार मजबूती को दर्शाती है.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को NSE पर बैंक का शेयर 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 13.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC