Hot stocks : बाजार इस समय लो एनर्जी जोन में फंसा, शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव

Stock markets : एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए कहा कि पिछले हफ़्ते बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में दिखी सुस्ती से पता चलता है कि बाजार में तेजी को लेकर भरोसे की कमी है। इंडेक्स नई तेजी के लिए नए ट्रिगर के लिए संघर्ष कर रहा है। ब्रॉडर मार्केट में भी कहानी कुछ अलग नहीं है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में सुस्ती कायम है। बीते हफ्ते ये 606 अंकों के रेज में रहा, जो नवंबर 2023 के बाद से इसका सबसे कम वीकली मूवमेंट है। इस बीच, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और भी सुस्त रहा। यह 257 अंकों की छोटे दायरे में घूमता रहा जो जुलाई 2023 के बाद की सबसे छोटी वीकली रेंज है।

लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्पेस में इस तरह के तंग ट्रेडिंग रेंज बाजार में दिशाहीनता और कंसेलीडेशन के दौर का संकेत करते हैं। इंट्राडे और शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए, यह माहौल निराशाजनक हो सकता है। फिर भी, इस सुस्ती के बीच, बाजार का ओवरऑल ट्रेंड अभी भी तेजी का ही है। निफ्टी अपने अहम शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह अच्छा संकेत है। लेकिन सतह के नीचे सब कुछ ठीक नहीं है। मोमेंटम इंडीकेटर चेतावनी के संकेत दिखाने लगे हैं। डेली आरएसआई 60 अंक से नीचे फिसल गया है। ये निगेटिव संकेत है। फास्ट स्टोचैस्टिक अब स्लो लाइन से नीचे है, जो शॉर्ट टर्म कमजोरी का संकेत है। एमएसीडी हिस्टोग्राम भी पिछले चार कारोबारी सत्रों से गिरावट की राह पर है। ये भी कमजोरी का संकेत है।

बाजार का लंबी अवधि का रुझान अभी भी तेजी का

संक्षेप में कहें तो बाजार का लंबी अवधि का रुझान अभी भी तेजी का है। बाजार वर्तमान में लो एनर्जी जोन में फंस गया है। जब तक कि अगले ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन को लेकर स्पष्टता नहीं आ जाती ट्रेडरों को वेट एंड वॉच मोड में रहना चाहिए। अहम स्तरों की बात करें तो 25,250-25,200 का 20-डे ईएमए जोन निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। ऊपर की ओर, 25,600-25,650 का जोन निफ्टी के लिए एक बड़ी बाधा के रूप में कार्य करेगा। किसी भी तरफ एक निर्णायक ब्रेकआउट इंडेक्स की दिशा साफ करेगा।

शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में 58,200 का स्तर मुमकिन

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि बैंकिंग बेंचमार्क बैंक निफ्टी 0.72 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट दर्ज करते हुए 57,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। इसने माइनर लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनाया। इस शॉर्ट टर्म पुलबैक के बावजूद, ओवरऑल रुझान तेजी का बना हुआ है। इंडेक्स अपने अहम शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। आगे 56,600-56,500 का 20-दिवसीय ईएमए जोन बैंक निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। जब तक इंडेक्स 56,500 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक इसके 57,500 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में 58,200 का स्तर मुमकिन है।

ऑटो और तेल एवं गैस सेक्टर इस महीने आकर्षित कर सकते हैं FPI का निवेश

एफपीआई निवेश पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि फाइनेंशियल, टेलीकॉम और केमिकल सेक्टर में पिछले महीने मजबूत एफपीआई निवेश देखने को मिला है। पिछले चार महीनों में, एफपीआई ने फाइनेंशियल सेक्टर में 42,824 करोड़ रुपये का निवेश किया है। दूसरी ओर टेलीकॉम में लगातार 6 महीनों तक एफपीआई की खरीदारी देखने को मिली है, जो 2025 में कुल 26,685 करोड़ रुपये रही।

केमिकल सेक्टर की बात करें तो सितंबर 2024 के बाद से एक भी महीना ऐसा नहीं बीता है जब निवेश न हुआ हो। FPI द्वारा लगातार खरीदारी से सेक्टर का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत हुआ है। सुदीप का मानना ​​है कि ऑटो और तेल एवं गैस सेक्टर इस महीने FPI का निवेश आकर्षित कर सकते हैं। 2025 के पहले चार महीनों में दोनों सेक्टर में निवेश में गिरावट देखी गई, लेकिन पिछले दो महीनों में रुझान बदल गया है और दोनों सेक्टर पहले के रुझान को तोड़कर निवेश में तेजी देख रहे हैं। साथ ही, ऑटो और तेल एवं गैस दोनों का निफ्टी से अनुपात चार्ट आने वाले महीने में बेहतर प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहा है।

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह इन 6 शेयरों पर हैं बुलिश , लेकिन ग्लेनमार्क फार्मा से दूर रहने की सलाह

आगामी हफ्ते के लिए दो टॉप पिक्स

आगामी हफ्ते के लिए अपने दो टॉप पिक्स बताते हुए सुदीप शाह ने कहा कि अगले हफ्ते के लिए उन्हें चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और केपीआर मिल पसंद हैं। उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई पेट्रोलियम ने डेली चार्ट पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट दिया है इस ब्रेकआउट को मजबूत वॉल्यूम का भी सपोर्ट है, जो स्टॉक में मजबूती की पुष्टि करता है। वर्तमान में यह स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा हैयह भी अच्छा संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में 745 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 775-765 रुपये के स्तर पर एक्युमुलेशन शुरू करने की सलाह है। ऊपर की ओर, शॉर्ट में यह शेयर 830 रुपये की और जा सकता है।

केपीआर मिल पर सुदीप शाह ने कहा कि इस स्टॉक ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर एक हॉरीजेंट ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस शेयर ने 9 मई को 1,389 रुपये का हाई लगाया और उसके बाद इसमें करेक्शन देखने को मिला। यह करेक्शन इसके 50-डे ईएमए लेवल के पास रुक गया। शेयर ने अपने 50-डे ईएमए के पास एक मजबूत आधार बनाया है और फिर से तेजी पकड़ ली है। शुक्रवार को इसने मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। दिलचस्प बात यह है कि डेली आरएसआई मई 2025 के बाद पहली बार 60 अंक से ऊपर बढ़ गया और यह बढ़ते मोड में है। इसको देखते हुए इस स्टॉक में 1,150 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 1,190-1,180 रुपये के स्तर पर खरीदारी शुरू करने की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 1,260 रुपये के टारगेट हासिल हो सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैंवेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं हैयूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

Source: MoneyControl