किन कंपनियों ने किया एलान
जिन कंपनियों ने डिविडेंड का एलान किया है उसमें से 6 कंपनियों के डिविडेंड 25 रुपये या उससे ज्यादा है. वहीं इसमें से एक कंपनी स्पेशल डिविडेंड दे रही है.
Pfizer ने 9 जुलाई की एक्स डेट के साथ 35 रुपये के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी इसके साथ 130 रुपये का डिविडेंड भी दे रही है. यानि कंपनी कुल मिलाकर 165 रुपये डिविडेंड के रूप में देने जा रही है.
इसके अलावा Bombay Oxygen Inv ने 35 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया है और एक्स डेट 8 जुलाई है.
Ingersoll-Rand (India) इसी एक्स डेट पर 25 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया है.
Mphasis ने 57 रुपये का डिविडेंड दिया है और इसके लिए एक्स डेट 9 जुलाई है
LMW ने 30 रुपये का डिविडेंड दिया है और एक्स डेट 10 जुलाई है
Atul Ltd ने 25 रुपये का डिविडेंड दिया है और डिविडेंड की एक्स डेट 11 जुलाई है.
और किन कंपनियों ने बांटे हैं डिविडेंड
अन्य कंपनियों में जे के सीमेंट ने 15 रुपये, जेएसडब्लू स्टील ने 2.8 रुपये, सोलर इंडस्ट्रीज ने 10 रुपये, टाइटन कंपनी ने 11 रुपये, एसएमल इसुजू ने 18 रुपये, अपोलो टायर्स ने 5 रुपये, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 4 रुपये, केन फिन होम्स ने 6 रुपये, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने 2.5 रुपये, नीलकमल ने 20 रुपये, यूपीएल ने 6 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC