HDB Financial: IPO में तगड़ा मुनाफा, 14% रिटर्न के बाद क्या अब भी HDB फायदे का सौदा है?

HDB Financial Share Price: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों ने IPO लिस्टिंग के बाद निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। सिर्फ तीन ट्रेडिंग सेशन्स में शेयर ने 14% तक की बढ़त दर्ज की। HDFC Bank की इस सब्सिडियरी ने बाजार में एंट्री लेते ही धूम मचा दी है। जानिए, क्या ये तेजी आगे भी बनी रहेगी या फिर अब मुनाफा वसूली शुरू हो जाएगी?

शानदार शुरुआत, तीन दिन में तगड़ी कमाई

HDB Financial के शेयरों की शुरुआत हुई थी 12.8% प्रीमियम के साथ यानी 740 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 835 पर। इसके बाद यह शेयर 891.65 तक गया और फिलहाल 827.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जो अब भी IPO प्राइस से ऊपर है। तीन दिन में 14% का रिटर्न देना अपने आप में एक दमदार शुरुआत मानी जाती है।

क्या तेजी बरकरार रहेगी?

Emkay Global ने लिस्टिंग के दिन ही HDB Financial पर रिपोर्ट जारी करते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी और शेयर का टारगेट 900 (जून 2026) बताया। यानी अभी से भी करीब 7% और बढ़त की गुंजाइश।

Ventura Securities के रिसर्च हेड विनीत बोलिंजकर का भी मानना है कि यह शेयर लंबे समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वे इसकी तीन वजहें बताते हैं:

  • मार्केट पोजिशन: भारत की चौथी सबसे बड़ी रिटेल-केंद्रित NBFC, 1.9 करोड़ ग्राहकों का मजबूत बेस।
  • लोन बुक ग्रोथ: दो साल में 23.5% CAGR से ग्रोथ, 73% लोन सिक्योर है। ये अनुपात Bajaj Finance से भी बेहतर है।
  • HDFC बैंक की बैकिंग: ब्रांड, नेटवर्क और लो-कॉस्ट फंडिंग की वजह से यह कंपनी लॉन्ग टर्म में मजबूती से टिक सकती है।

फंडामेंटल्स और रणनीति

Emkay Global के मुताबिक HDB फाइनेंशियल की स्ट्रेंथ इसके प्रोडक्ट और जियोग्राफिकल डाइवर्सिफिकेशन, डायरेक्ट सोर्सिंग स्ट्रैटजी (FY25 में 82% लोन), और रूरल-लो इनकम फोकस (70% ब्रांच टियर 4 और आगे) में है। इसके साथ-साथ घटते रेट्स का फायदा भी कंपनी को मिलेगा।

निवेशक क्या करें?

वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत बोलिंजकर के मुताबिक HDB फाइनेंशियल के शेयरों को अभी होल्ड करना बेहतर रहेगा। बजाज फाइनेंस की तुलना में इसका वैल्यूएशन सस्ता है (P/B 3.2x बनाम 5.85x), ग्रोथ पोटेंशियल, कम NPA और HDFC बैंक का मजबूत सपोर्ट इसकी ताकत है। रिस्क से बचना चाहने वालों के लिए चोलामंडलम और श्रीराम फाइनेंस बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

वेंचुरा सिक्योरिटीज के मुताबिक HDB फाइनेंशियल के शेयरों को अभी होल्ड करना बेहतर रहेगा। बजाज फाइनेंस की तुलना में इसका वैल्यूएशन सस्ता है (P/B 3.2x बनाम 5.85x), ग्रोथ पोटेंशियल, कम NPA और HDFC बैंक का मजबूत सपोर्ट इसकी ताकत है। रिस्क से बचना चाहने वालों के लिए चोलामंडलम और श्रीराम फाइनेंस बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint