Stock Market: इस कंपनी को मिला रेलवे से बड़ा ऑर्डर, बाजार को दी जानकारी

बीएसई 200 में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने शनिवार को ऑर्डर पाने की जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक ये ऑर्डर उसे दक्षिण रेलवे से मिला है और ये ऑर्डर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रडेशन से जुड़ा हुआ है. कंपनी ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि वो दक्षिण रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला पक्ष साबित हुई है. आज कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी का असर स्टॉक पर सोमवार के कारोबार में दिख सकता है. शुक्रवार को स्टॉक हल्की बढ़त के साथ 391 के स्तर से ऊपर बंद हुआ है.

क्या दी कंपनी ने जानकारी
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसे दक्षिण रेलवे से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन से जुड़े काम का ऑर्डर हासिल हुआ है. ये अपग्रेडेशन सलेम डिवीजन में होना है. ऑर्डर का साइज 143 करोड़ रुपये का है और इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 24 महीने की है.

इससे पहले 27 जून को कंपनी ने जानकारी दी थी कि वो साउथ सेंट्रल रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला पक्ष बन गई है. ये प्रोजेक्ट विजयवाड़ा डिवीजन में है. कंपनी के मुताबिक इस ऑर्डर का साइज 213 करोड़ रुपये से ऊपर है. कॉन्ट्रैक्ट को 24 महीने में पूरा किया जाना है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
शुक्रवार के सत्र में स्टॉक 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 391.35 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 647 का है वहीं साल का न्यूनतम स्तर 295 का है. एक साल पहले स्टॉक 500 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC