Market This Week : भारी उठा-पटक के बीच ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। निवेशक 9 जुलाई को अमेरिकी टैरिफ की समयसीमा से पहले सतर्क दिख रहे हैं। अब सभी की निगाहें अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर हैं। साप्ताहिक आधार पर देखें तो ब्रॉडर इंडेक्सों में बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1 फीसकी की बढ़त हुई, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई।
बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 626.01 अंक या 0.74 फीसदी गिरकर 83,432.89 पर बंद हुआ और निफ्टी 176.8 अंक या 0.68 फीसदी गिरकर 25,461 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दो सप्ताह की खरीदारी का सिलसिला तोड़ते हुए 6,604.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 11वें सप्ताह भी खरीदारी जारी रखी और 7,609.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सेक्टोरल फ्रंट पर मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसगी की गिरावट आई, निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 2.7 फीसदी की बढ़त हुई, निफ्टी हेल्थकेयर, फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2-2 फीसदी की बढ़त हुई, निफ्टी आईटी और मीडिया इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिसमें गैब्रियल इंडिया, सिंधु ट्रेड लिंक्स, पीसी ज्वैलर, एसएमएल इसुजु, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, हेरानबा इंडस्ट्रीज, प्राइम फोकस और साइनपोस्ट इंडिया में 20-42 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, साधना नाइट्रोकेम, सिगाची इंडस्ट्रीज, ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, सम्मान कैपिटल, जिंदल वर्ल्डवाइड और नारायण हृदयालय में 11-22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
आगे कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटी पॉजिटिव कैंडल बनी जो 25300 के स्तर के अहम सपोट के पास से खरीदारी आने की संभावना का संकेत है। हायर टॉप और बॉटम के साथ तेजी का चार्ट पैटर्न बरकरार है। अगले हफ्ते 25700 के आसपास का लेवल देखने को मिल सकता है। अगले दो सप्ताह में निफ्टी 26200 के आसपास जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25300 पर दिख रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी का डेली चार्ट हैमर पैटर्न के फॉर्मेशन को दर्शाता है, जिसे आम तौर पर तेजी बुलिश रिवर्सल का संकेत माना जाता है। निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट 25,300 पर है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तेजी की भावना बनी रहने की उम्मीद है, जिसमें तेजी से उछाल की संभावना है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी ऊपर की तरफ 25,800-26,100 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,500 पर दिख रहा है। इस स्तर से ऊपर ब्रेकआउट मिलने पर तेजी में इजाफा हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl