क्या दी है कंपनी ने जानकारी
आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है और इसके लिए शनिवार को कंपनी ने 11 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. यानि इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम शेयरधारकों के रूप में दर्ज होंगे उन्हें बोनस का फायदा मिलेगा.
शुक्रवार के कारोबार में कंपनी का स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2657 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 4878 का है. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 1414 का है. स्टॉक इसी साल मार्च में साल के निचले स्तरों पर पहुंचा है. यानि 4 महीने से कम में स्टॉक करीब 90 फीसदी बढ़ा है. साल भर पहले स्टॉक 2000 के स्तर से नीचे था.
क्या करें निवेशक
बोनस इश्यू का एलान कंपनियां अपने स्टॉक के भाव स्तर को नीचे लाने में करती हैं जिससे स्टॉक ज्यादा बड़े निवेशकों की खरीद दायरे में आए. इससे स्टॉक में एक्शन बढ़ने की उम्मीद होती है. हालांकि निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए की निवेश के लिए वैल्यूएशन और कंपनी के अपने ग्रोथ अनुमान अहम रहते हैं. अगर किसी कंपनी में ग्रोथ की उम्मीद है और वैल्यूएशन ठीक हैं तो कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा लिया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC